कांग्रेस का केंद्र पर हमला, कहा- चीन ने बॉर्डर पर मिसाइल तैनात की, कहाँ है मोदी सरकार ?
कांग्रेस का केंद्र पर हमला, कहा- चीन ने बॉर्डर पर मिसाइल तैनात की, कहाँ है मोदी सरकार ?
Share:

नई दिल्ली: चीन से लगी सीमा पर चीनी मिसाइलों की तैनाती को लेकर कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि चीन ने नया मोर्चा खोल दिया है, राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है और मोदी सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया रिपोर्ट के हवाले से दावा किया है कि चीन भारत की पूर्वी बॉर्डर पर भारत-भूटान-चीन ट्राई जंक्शन के समीप मिसाइल तैनात कर रहा है. इसके साथ ही सिक्किम में नाकू ला के पास भी चीन ने मिसाइल तैनात कर रखी है. इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा खड़ा हो गया है. 

रणदीप सुरजेवाला ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "चीन ने खोला नया मोर्चा, राष्ट्रीय सुरक्षा को सीधे सीधे खतरा, पर मोदी सरकार मूकदर्शक बनी हुई है! 
1. डोका ला में नई चीनी मिसाइल.
2. नाकू ला में नई चीनी मिसाइल.
3. भारत-भूटान-चीन ट्राई जंक्शन और सिक्किम के सामने चीनी मिसाइल जमावड़ा.
देश को अंधेरे में क्यों रख रही बीजेपी सरकार?''

आपको बता दें भारत-भूटान-चीन का ट्राई जंक्शन चर्चित डोकलाम के पास है. ये वही स्थान है जहां पर साल 2017 में चीन और भारत की सेना कई दिनों तक आमने-सामने खड़ी रहीं थी. रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने यहीं पर मिसाइल तैनात कर रखी है. इसके अलावा सिक्किम के नाकू ला में भी चीन ने कथित रूप से मिसाइल को तैयार रखा है. 

राहुल गाँधी का तंज, कहा- NEET-जी पर चर्चा चाहते थे छात्र, खिलौनों पर बात करके चले गए पीएम

सुशांत केस: कांग्रेस महासचिव का दावा- गुजरात सरकार और संदीप सिंह में हुई थी 177 करोड़ की डील

असम: मंत्री और बीजेपी के तीन विधायक हुए कोरोना का शिकार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -