कांग्रेस बोली- अन्नदाताओं पर 7 माह से अत्याचार कर रही मोदी सरकार, हम किसानों के साथ
कांग्रेस बोली- अन्नदाताओं पर 7 माह से अत्याचार कर रही मोदी सरकार, हम किसानों के साथ
Share:

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ गत वर्ष नवंबर से जारी आंदोलन को आज सात माह पूरे हो चुके हैं। इस दौरान किसानों की समस्या को सुलझाने के लिए केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच 10-11 बार बातचीत हो चुकी हैं, इसके बाद अन्नदाताओं की समस्या का कोई हल नहीं निकला है। किसान संगठन इन कानूनों को निरस्त करने की मांग पर अड़े हैं। वहीं सरकार ने कानूनों को रद्द करने से स्पष्ट इंकार कर दिया है।

किसान आंदोलन के सात माह होने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश के अन्नदाताओं के साथ सात माह से अत्याचार किया जा रहा है और साजिश करके उन्हें बदनाम करने का प्रयास हो रहा है। सुरजेवाला ने एक बयान में कहा कि, ''समूचे विश्व में आज तक किसी निर्दयी और निर्मम सरकार का ऐसा अत्याचार देखने को नहीं मिला, जो मोदी सरकार धरती के भगवान कहे जाने वाले अन्नदाता किसानों के साथ निरंतर 7 महीने से कर रही है। यह सरकार कभी उन पर लाठी बरसाती है, कभी उनके रास्तों में कील और कांटे बिछाती है। मोदी सरकार कभी अन्नदाताओं को आतंकी, कभी खालिस्तानी बताती है।''

उन्होंने कहा कि, ''कांग्रेस पूरी प्रतिबद्धता और दृढ़ता से देश के कृषक भाइयों के साथ खड़ी है। आज होने वाले किसानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन का कांग्रेस पुरजोर समर्थन करती है।'' सुरजेवाला ने दावा किया कि, ''एक ओर सरकार कह रही है कि किसानों को 6 हज़ार रुपये हर साल सम्मान निधि देकर हम किसानों की मदद कर रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ मोदी सरकार ने गत सात वर्षों में डीजल की कीमत 55.49 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर आज 88.65 रुपये कर दी है।''

प्रमुख मुद्रास्फीति संकेतक ने 1992 के बाद दर्ज की सबसे बड़ी वृद्धि

नेशनल कांफ्रेंस की प्रेस वार्ता, उमर अब्दुल्ला बोले- अपना एजेंडा पूरा करने में भाजपा को 70 साल लगे

ममता सरकार ने शुरू की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम, छात्रों को मिलेगा 10 लाख का लोन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -