ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्रिकेट खेलने से नाराज कांग्रेस, कहा- 'बेशर्मी दिखाई'
ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्रिकेट खेलने से नाराज कांग्रेस, कहा- 'बेशर्मी दिखाई'
Share:

भोपाल: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) बीते शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे थे। यहाँ उन्होंने शंकरपुर में स्थित निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम में जमकर क्रिकेट खेला था। आप सभी को बता दें कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने साथी नेताओं के साथ ग्वालियर में क्रिकेट खेलते नजर आए थे हालाँकि यह बार कांग्रेस को अच्छी नहीं लगी और अब भाजपा नेता का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है। आप सभी को बता दें कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्रिकेट खेलने से कांग्रेस नाराज हुई है। हाल ही में कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि, 'सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित कुन्नूर हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के पार्थिव शरीर को जब दिल्ली लाया जा रहा था, तब मोदी सरकार में उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया क्रिकेट खेलने में मशगूल थे।'

जी दरअसल एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है- 'सिंधिया ने फिर बेशर्मी दिखाई- जब जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर विमान से दिल्ली लाया जा रहा था, तब केन्द्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य क्रिकेट खेल रहे थे। मोदी जी, क्या शोक में भी इन्हें बेशर्मी की इजाज़त है।। सिंधिया से देश फिर शर्मिंदा है।' वहीं दूसरी तरफ मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा लिखा है, 'आज पूरा देश सीडीएस विपिन रावत व अन्य सैनिक अफसरो का शोक मना रहा है , गमगीन है और केंद्रीय मंत्री सिंधिया , हँसी- ठहाको और तालियों की गडगहाट के बीच किक्रेट का लुत्फ़ उठा रहे है…?'

आप सभी को बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शंकरपुर क्षेत्र में निर्माणाधीन ग्वालियर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का 9 दिसंबर को निरीक्षण करने पहुंचे थे, निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अधिकारियों और पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ क्रिकेट खेला और मैदान में दौड़ भी लगायी थी। वहीं उसके बाद कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की इस संवेदनहीनता की आलोचना की है। ऐसे में सिंधिया पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा नेता ने हया और ईमान सबकुछ बेच डाला है।

'केरल CM पिनराई विजयन की बेटी और मोहम्मद रियास की शादी अवैध संबंध...', मुस्लिम नेता का विवादित बयान

हिमाचल प्रदेश में 'सवर्ण आयोग' के गठन को मिली मंजूरी, सीएम जयराम ने किया ऐलान

रिसेप्शन पार्टी में मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र पहने नजर आईं सायंतनी घोष

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -