नगर निगम के जाेनल अधिकारी ने लॉकडाउन का किया उल्लंघन, पार्टी मनाने पर गिरी गाज
नगर निगम के जाेनल अधिकारी ने लॉकडाउन का किया उल्लंघन, पार्टी मनाने पर गिरी गाज
Share:

इंदौर:  लॉकडाउन में नगर निगम के एक जोनल अधिकारी को पार्टी करना भारी पड़ गया. जी हां, पार्टी का एक वीडियो निगम कमिशनर प्रतिभा पाल तक पहुंचा तो उन्होंने उसे सस्पेंड कर दिया गया. यह कार्रवाई कोविड-19 के तहत घोषित लॉकडाउन के दौरान प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर की गई है. जोनल अधिकारी को निलंबित करने के साथ ही सहायक यंत्री को जोन की जिम्मेदारी सौंप दी गई है.

बता दें की मिली जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के बीच जोन-7 के जोनल अधिकारी चेतन पाटिल को निगमायुक्त ने सस्पेंड किया है. पाटिल ने अपने परिवार के साथ कस्तूरी सभागृह में पार्टी का आयोजन किया था. जो वीडियो कमिशनर के पास पहुंचा है. ये भी बताया जा रहा है कि उसमें कुछ लोगों ने समूह के समक्ष गाना भी गया है. पार्टी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा गया.

इस वीडियो के सामने आने के बाद निगमायुक्त ने पाटिल को वजह बताओ नोटिस जारी किया था. नोटिस का जवाब संंतोषजनक नहीं आने पर निलंबन की कार्यवाही करते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. निलंबन के दौरान उन्हें ट्रेंचिंग ग्राउंड पर अपनी सेवाएं देनी है. इसके अलावा निगमायुक्त ने ये साफ कर दिया है कि यदि लॉकडाउन में किसी भी अधिकारी-कर्मचारी द्वारा अनुशासनहीनता सामने आई तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

देवास में 4 और कोरोना पॉजिटिव मिले, 76 हुई संक्रमितों की संख्या

गहलोत सरकार ने बस किराए के मांगे 36 लाख, मायावती बोली- ये घिनोनी राजनीति

जब दुल्हन निकली कोरोना पॉजिटिव तो, सरकार ने नियम किए और सख्त

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -