कोरोना: देश के सभी मुख्यमंत्रियों को सीएम योगी ने लिखा पत्र, की ये मार्मिक अपील
कोरोना: देश के सभी मुख्यमंत्रियों को सीएम योगी ने लिखा पत्र, की ये मार्मिक अपील
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखकर गरीब मजूदरों और कामगारों के लिए एक मार्मिक अपील की है. सीएम योगी ने चिट्ठी में लिखा है कि आपदा के समय उत्तर प्रदेश में दूसरे राज्यों के जो भी नागरिक हैं उन सबकी सुविधाओं का ख्याल रखना उनकी सरकार की ज़िम्मेदारी है. सीएम योगी ने लिखा है कि यूपी सरकार प्रदेश में रह रहे दूसरे राज्यों के सभी कामगारों और मजदूरों की पूरी देखभाल कर रही है.

इसके साथ ही उन्होंने अन्य राज्यों के सीएम से भी अपील की है कि इस मुश्किल समय वे अपने यहां रह रहे उत्तर प्रदेश के गरीब मजदूरों और कामगारों का ध्यान रखें. उनको जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएं. सीएम योगी ने अपनी चिट्ठी में देश के सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से कहा है कि इस आपदा से प्रत्येक भारतवासी को मिलकर लड़ना है.

इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 1.63 लाख भाजपा बूथ अध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और उन्हें कोरोना वायरस से लड़ने का मंत्र दिया. सीएम योगी ने उनसे कहा कि भाजपा कार्यकर्ता 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज' और यूपी सरकार के राहत पैकेज के सम्बन्ध में लोगों को जानकारी दें और उन्हें कोरोना के खिलाफ जंग के लिए जागरुक करें. सीएम योगी ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक बूथ अध्यक्ष अपने इलाके के 10 गरीबों को प्रतिदिन भोजन मुहैया कराए.

पीएम के नाम पर बनाया फर्जी अकाउंट, कोरोना के लिए माँगा पैसा, केस दर्ज

चीनी कंपनी Oppo ने पीएम राहत कोष में दान किये 1 करोड़ रूपये

कंपनियों द्वारा दान किए गए फंड को माना जाएगा CSR मद में किया गया खर्च

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -