CM शिवराज ने दी महान वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि
CM शिवराज ने दी महान वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि
Share:

भोपाल: वैश्विक महामारी कोरोनावायरस ने काफी कोहराम मचाया लेकिन अब इस महामारी का कहर कम होने लगा है। इस बीच आज 24 जून को वीरांगना महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में महान वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विनम्र श्रद्धांजलि दी है। जी हाँ, CM शिवराज सिंह चौहान ने महान वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने कहा है कि- ''स्वाधीनता और स्वाभिमान के लिए अपने प्राणों को अर्पण कर देने वाली महान वीरांगना महारानी दुर्गावती को बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि! आपकी गौरवगाथा सदैव भारत की भावी पीढ़ियों को गर्व की अनुभूति करायेंगी और राष्ट्र की उन्नति एवं सेवा के लिए प्रेरित करती रहेंगी।''

इसी के साथ आगे उन्होंने लिखा है, ''अदम्य साहस व वीरता की प्रतीक वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। स्वाधीनता और स्वाभिमान के लिए अपने प्राणों को अर्पण कर देने वाली महान वीरांगना को नमन'' वही उनके अलावा मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने कहा है कि- "चंदेलों की बेटी थी,गोंडवाने की रानी थी। चंडी थी रणचंडी थी,वो दुर्गावती भवानी थी।" अदम्य साहस, वीरता और युद्ध कौशल से मुगलिया सल्तनत की नींव हिला देने वाली महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन!''

आप सभी को बता दें कि रानी दुर्गावती का जन्म 5 अक्टूबर सन 1524 को कालिंजर किला (बाँदा उत्तर प्रदेश ) में हुआ था। रानी दुर्गावती के पिता का नाम किरात राय तथा उनके पति का नाम दलपतशाह था। इसी के साथ वीरनारायण उनके पुत्र थे। रानी दुर्गावती को गोंडवाना में 15 साल शासन करने का गौरव प्राप्त हुआ। वह 24 जून 1564 को वीर गति को प्राप्त हुईं थीं।

अगले साल तक आ सकती है कोरोना की 'सुपर वैक्सीन', कर सकेगी हर वैरिएंट का मुकाबला

राजस्थान कांग्रेस में अंतरकलह जारी, पायलट गुट बोला- 'शेर को घेरने चले हैं गीदड़'

WTC Final: ऋषभ पंत के मुरीद हुए कप्तान कोहली, बोले- मैं नहीं चाहता वो अपना खेल बदले

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -