समीक्षा बैठक में बोले CM चौहान- 'आज हम अच्छी स्थिति में है, पाजिटिविटी रेट 0.35%'
समीक्षा बैठक में बोले CM चौहान- 'आज हम अच्छी स्थिति में है, पाजिटिविटी रेट 0.35%'
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों में गिरावट हो रही है। अब इस बीच आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड 19 को लेकर प्रभारी मंत्रियों, प्रभारी अधिकारियों,ज़िला प्रशासन एवं क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों के साथ बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ''हम मध्यप्रदेश में कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने में सफल रहे है।'' इसी के साथ बैठक में उन्होंने कहा, ''जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी को हृदय से धन्यवाद देता हूँ, आपने अद्भुत काम किया है। कोरोना संक्रमण को हमने निचले स्तर से, पंचायत स्तर, ब्लॉक और जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने नियंत्रित किया है, हमारी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के काम की चर्चा देश भर में हुई है, जनता का, जनता के लिए और जनता के द्वारा मध्यप्रदेश मॉडल के रूप में जाना गया है।''

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, ''अगर संक्रमण को नियंत्रित करना था तो हमने उपर से नियंत्रित नहीं किया, हमने नीचे से नियंत्रित करने का काम किया। पंचायतों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी, वार्ड ब्लॉक और जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने सारा दायित्व संभाला।'' आप सभी को हम यह भी बता दें कि देश में कोरोना संकटकाल के बीच मध्यप्रदेश से हर दिन राहत की खबर सामने आ रही है। ऐसे में मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार हर दिन धीमी हो चली है और मध्यप्रदेश में मरीजों की संख्या में लगातार आ रही कमी के कारण पॉजिटिविटी रेट घटकर 0।35 प्रतिशत पर आ गया है।

अब आज CM शिवराज ने कहा- ''आज हमारा पॉजिटिविटी रेट 0।35% है, जो कि शायद देश में सबसे कम है। यह आपके परिश्रम से संभव हो पाया है। ये आपकी ही मेहनत है, आपने सेवा का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया है, मैं आपके इस परिश्रम को प्रणाम करता हूँ, धन्यवाद देता हूँ।'' इसी के साथ उन्होंने कहा, ''आज मप्र बहुत ही सुखद स्थिति है। बीस जिले ऐसे हैं जहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं है। हम लगभग नियंत्रण की स्थिति में पहुंच गए हैं। क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी का काम खत्म नहीं हुआ, ये ऐसा ढांचा बन गया है जिसको हम बनाए रखना चाहते हैं। ये काम क्या करेगा इस पर आपके सुझाव चाहता हूं, नंबर एक जरूरत है सावधान रहने की, तीसरी लहर र्भी दिखाई दे रही है। हम निश्चिंत ना हो जाएं, मेरी आपसे अपील है। सरकार करेगी टेस्ट, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी इसका पालन करवाएगी। जितनी जवाबदारी मेरी है उतनी जवाबदारी आपकी भी है, प्रधानमंत्री जी को हृदय से धन्यवाद देना चाहूंगा,टीकाकरण की जिम्मेदारी उन्होंने अपने हाथ में लिया।''

असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर यहां हो रही है भर्तियां, जल्द करें आवेदन

नित्या मैमेन ने किया अपने सपने का खुलासा, कहा- मैं एआर रहमान के साथ करना चाहती हूं काम

राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला, बोले- ‘केंद्र के पास है झूठ और फालतू नारे लगाने वाला सबसे कुशल मंत्रालय’

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -