सीएम भूपेश बघेल का सिंधिया पर तंज, कहा-गुर्राते हुए जाते हैं, लेकिन फिर दुम दबाकर वापस लौट आते हैं...
सीएम भूपेश बघेल का सिंधिया पर तंज, कहा-गुर्राते हुए जाते हैं, लेकिन फिर दुम दबाकर वापस लौट आते हैं...
Share:

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सधी हुई प्रक्रिया सामने आई. उन्होने अपना बयान मध्यप्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए दिया है.   साथ ही उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस से जाने वाले लोग हमेशा हमने देखा है कि वो गुर्राते हुए जाते हैं, लेकिन फिर दुम दबाकर वापस लौट आते हैं और ऐसे अनेक उदाहरण हैं. इस दौरान उन्होंने एक शेर भी कहा. बघेल ने कहा, 'कुछ तो मजबूरियां रही होंगी वरना यूं ही कोई बेवफा थोड़ी होता है.'

खुद को सीएम पद का उम्मीदवार बताकर इस महिला ने ​बिहार की राजनीति में मचा दिया भूचाल

इसके अलावा कमलनाथ सरकार के गिरने वाले सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि, 'भाजपा विधायकों की बैठक में कितने लोग थे, उनकी संख्या क्या थी? सरकार बचेगी अभी यह सिर्फ शुरुआत है, कमलनाथ जी के पत्ते खुलना शेष है.' मध्यप्रदेश से कांग्रेस कि विधायकों को छत्तीसगढ़ लाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जैसा आलाकमान का निर्देश होगा उसका पालन किया जाएगा.

इस अधिनियम के तहत ED ने ताहिर हुसैन के खिलाफ मामला किया दर्ज

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सीएम भूपेश बघेल दिल्ली रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, जहां उन्होंने बताया कि हमें राज्य की दो राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तय करने हैं. मैं पार्टी के आलाकमान के साथ इस पर चर्चा करने के लिए दिल्ली जा रहा हूं. वही, ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश में कांग्रेस की तरफ से बड़े नेता के तौर पर देखे जाते थे. उन्होंने रविवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद मध्य प्रदेश में राजनीतिक उठापटक और तेज हो गया.

ज्योतिरादित्य के इस्तीफे पर बोली बुआ यशोधरा, कहा - राजमाता के रक्त ने राष्ट्रहित में लिया फैसला

इस दिन से मिलेगा बीएस-6 फ्यूल, प्रदूषण में आएगी भारी कमी

मध्य प्रदेश: कांग्रेस के बाद अब भाजपा में शुरू हुई अंतर्कलह, शिवराज और नरोत्तम के रिश्तों में आई दरार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -