ज्योतिरादित्य के इस्तीफे पर बोली बुआ यशोधरा, कहा - राजमाता के रक्त ने राष्ट्रहित में लिया फैसला
ज्योतिरादित्य के इस्तीफे पर बोली बुआ यशोधरा, कहा - राजमाता के रक्त ने राष्ट्रहित में लिया फैसला
Share:

नई दिल्ली: ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस से इस्तीफे दिए जाने के बाद अब सिंधिया खानदान में खुशी की लहर है। भाजपा नेता और ज्योतिरादित्य की बुआ और शिवराज सरकार में मंत्री पद संभाल चुकीं यशोधरा राजे ने इसे साहसिक कदम करार दिया है। शिवपुरी से भाजपा MLA यशोधरा राजे ने सिंधिया के इस्तीफे पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'राजमाता के रक्त ने लिया राष्ट्रहित में फैसला। साथ चलेंगे, नया देश गढ़ेंगे, अब मिट गया हर फासला। ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस छोड़ने के साहसिक कदम का मैं आत्मीय स्वागत करती हूं।'

बता दें कि राजस्थान की पूर्व सीएम और भाजपा नेता वसुंधरा राजे भी ज्योतिरादित्य की बुआ हैं। वसुंधरा, यशोधरा और माधवराव सिंधिया की मां राजमाता विजया राजे सिंधिया भी जनसंघ की नेता थीं। मध्य प्रदेश में जनसंघ और भाजपा को स्थापित करने में विजयाराजे सिंधिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

वहीं दिवंगत कांग्रेस नेता माधवराव सिंधिया की जयंती पर मंगलवार को यशोधरा राजे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'बड़े भाई श्रीमंत माधवराव सिंधिया की जयंती पर नमन। दादा जनसेवा के पथ पर निस्वार्थ भाव से आगे बढ़ने की प्रेरणा हमेशा आपसे मिली है। मैं जानती हूं आपका स्नेह-आशीर्वाद आज भी मुझे इस कठिन सेवा मार्ग पर आगे बढ़ा रहा है।'

मध्य प्रदेश: कांग्रेस के बाद अब भाजपा में शुरू हुई अंतर्कलह, शिवराज और नरोत्तम के रिश्तों में आई दरार

परेड की रिहर्सल कर रहा था पाकिस्तानी एयरफोर्स का विमान, हुआ हादसे का शिकार

खुद को सीएम पद का उम्मीदवार बताकर इस महिला ने ​बिहार की राजनीति में मचा दिया भूचाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -