हंगामे की भेंट चढ़ा सफाई अभियान, नेता प्रतिपक्ष ने लगाए आरोप
हंगामे की भेंट चढ़ा सफाई अभियान, नेता प्रतिपक्ष ने लगाए आरोप
Share:

जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट 
जबलपुर।
  नगर निगम के द्वारा नर्मदा तट ग्वारीघाट में प्रारंभ किया गया सफाई अभियान उस समय हंगामे की भेंट चढ़ गया जब भाजपा पार्षद दल ने इसे महापौर का दिखावा करार दे दिया और जमकर नारेबाजी की भाजपा पार्षद दल का नेतृत्व कर रहे नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल का आरोप है कि पूरा शहर गंदगी से भरा हुआ है। 

सफाई कर्मी काम नहीं कर रहे हैं और पवित्र नर्मदा में शहर का गंदा पानी मिल रहा है जिससे नर्मदा जल प्रदूषित हो रहा है इसे रोकने की बजाय महापौर सफाई अभियान का दिखावा कर रहे हैं।  नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल के द्वारा  विरोध जताने के बाद भाजपा पार्षद दल ने इस सफाई अभियान और महापौर के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी इस दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने भाजपा पार्षद दल को समझाने का प्रयास किया और सफाई देते हुए कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है और नर्मदा तटों में भी भरपूर सफाई की जा रही है लेकिन महापौर की बातों का कोई असर नहीं हुआ और भाजपा पार्षद दल ने इस सफाई अभियान का बायकाट कर दिया और वहां से चले गए। 

 दरअसल बीते दो दशकों से नर्मदा को प्रदूषित करने वाले गंदे पानी के नालों को नर्मदा में मिलने से रोकने के लिए आम लोग मांग कर रहे हैं लेकिन इस बीच कांग्रेस और भाजपा के महापौर सिर्फ आश्वासन देते रहे लेकिन किसी ने भी इस प्रदूषण को रोकने के लिए ठोस प्रयास नहीं किए ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस में आरोप और प्रत्यारोप का दौर चलता रहता है। 

रक्षा क्षेत्र में भारत की बड़ी छलांग, इन देशों को बेचे जाएंगे 35 हजार करोड़ के हथियार

महाकाल मंदिर में लड़कियों ने बनाए अश्लील वीडियो, इंटरनेट पर वायरल होते ही भड़के पुजारी

VIDEO! चलती बाइक से आ रही थी अजीब सी आवाज, स्पीड मीटर देखा तो दंग रह गए लोग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -