सपा हेडक्वार्टर पहुंचे चंद्रशेखर, बोले- मिलकर भाजपा को हराएंगे
सपा हेडक्वार्टर पहुंचे चंद्रशेखर, बोले- मिलकर भाजपा को हराएंगे
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी हेडक्वार्टर पर सियासी हलचल तेज हो गई है। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्र शेखर आजाद सपा हेडक्वार्टर पहुंच चुके हैं। चंद्र शेखर ने कहा कि सपा से गठबंधन कर भाजपा को मात देंगे। गठबंधन की सीटें कितनी होंगी या मिल बैठकर निर्धारित की जाएंगी। सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा भी पार्टी हेडक्वार्टर पर पहुंच चुके हैं।

बता दें कि कुछ ही देर में सपा की प्रेस वार्ता होने वाली है। अखिलेश यादव वरिष्ठ पत्रकार कलाम खान के देहांत पर उनके घर शोक प्रकार करने गए हैं। वहीं स्वामी प्रसाद मौर्या के समर्थक सपा हेडक्वार्टर के बाहर ढोल नगाड़े पर नाच रहे हैं और खुशी मना रहे हैं। गौरतलब है कि, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने पहले ही कहा था कि उनकी पार्टी ने फैसला लिया है कि यूपी चुनाव में गठबंधन के साथ उतरना चाहिए. दूसरी ओर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहले ही कह चुके हैं कि वह छोटे दलों को मिलाकर यूपी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को टक्कर देंगे.

बता दें कि, अभी तक अखिलेश यादव, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट), राष्ट्रीय लोक दल (RLD),अपना दल (कमेरावादी), प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) (PSP), महान दल, TMC के साथ गठबंधन कर चुके हैं.

यूपी चुनाव में पीएम मोदी ने खुद संभाला मोर्चा, टिकट बंटवारे पर बैठक में हुए शामिल

यूपी चुनाव: क्या अयोध्या में 'मोदी की काशी' जैसा करिश्मा कर पाएंगे योगी आदित्यनाथ ?

फर्म में निवेशकों को गुमराह करने के आरोप में इस कंपनी के संस्थापक को 26 सितंबर को होगी जेल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -