वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद बोले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन- '7 वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है'
वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद बोले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन- '7 वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है'
Share:

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने आज सोमवार को दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है. वैसे आपको हम यह भी बता दें कि इससे पहले वह मार्च महीने की शुरुआत में वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं. अब आज वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद उन्होंने कहा, 'भारत में लगाई जाने वाली दोनों वैक्सीन बिल्कुल सेफ हैं और वैक्सीन लेने के बाद उन्हें और उनकी पत्नी को किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हुआ है.'

इसी के साथ उन्होंने कहा, 'आज मैंने अपनी पत्नी नूतन गोयल के साथ कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज ली है. हमने पहली डोज दो मार्च को ली थी और 28 दिनों के बाद दूसरी डोज ली है. हम दोनों में से किसी को भी किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हुआ है. भारत में लगाई जाने वाली दोनों वैक्सीन सेफ हैं. बहुत सारे लोगों को अब भी कई डाउट हैं और उन लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर कई गलतफहमियां हैं. मैं उन लोगों कहना चाहूंगा कि वैज्ञानिकों ने इसे तैयार किया है. कहीं कोई किसी भी तरह के भ्रम या गलतफहमी में न रहे.' आगे उन्होंने यह भी कहा, 'वैक्सीन लेने के बाद भी ठीक तरह से मास्क का इस्तेमाल और सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है. वैक्सीन के बाद लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी है.'

इसी के साथ उन्होंने कहा कि 'हमें सुपर स्प्रेडर इवेंट से दूर रहना चाहिए. अभी जो पॉजिटिव मामले बढ़ रहे हैं, उन्हें लेकर मैं ये कहना चाहता हूं कि कोविड से बचने के सभी उपायों का पालन जरूर करते रहें. आने वाले दिनों में करीब दो दर्जन टीके आ सकते हैं। 7 वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है। इनमें से कई अडवांस स्टेज में हैं। करीब दो दर्जन वैक्सीन प्री-क्लीनिकल ट्रायल में हैं।' आगे उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, 'आपसे गुजारिश है कि बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन कराएं. दोपहर के बाद आप पैदल भी वैक्सीनेशन सेंटर पर जा सकते हैं जहां आपका रजिस्ट्रेशन होगा.'

यहाँ जलती हुई होलिका के बीच से गुजरे पंडा, यह है प्राचीन परंपरा

पत्नी को गुलाल लगाने से किया मना तो पति को मिली मौत

फिनलैंड ने केवल 65 आयु के लोगों के लिए वैक्सीन का उपयोग किया शुरू

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -