झारखंड विधानसभा में गूंजा 'जय श्री राम' और 'हर हर महादेव', जानें क्या है पूरा मामला
झारखंड विधानसभा में गूंजा 'जय श्री राम' और 'हर हर महादेव', जानें क्या है पूरा मामला
Share:

रांची: झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग से कमरे आवंटित किए जाने पर विवाद बढ़ता जा रहा है। इसके विरोध में आज सोमवार को झारखण्ड की विधानसभा  जय श्री राम’ और ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से गूँज उठी। भाजपा विधायकों ने ढोलक और झाल के साथ कीर्तन कर इस फैसले को निरस्त करने की मॉंग की। इस बाबत आदेश जारी किए जाने के बाद से ही भाजपा हेमंत सोरेन सरकार की तुष्टिकरण का विरोध कर रही है।

मॉनसून सत्र के दूसरे दिन भाजपा विधायकों ने इस निर्णय का विरोध करते हुए नारे लगाए। सदन की कार्यवाही स्थगित होने पर उन्होंने बाहर कीर्तन कर विरोध जताया। कीर्तन में विरंची नारायण, समरी लाल, मनीष जायसवाल, अमर कुमार बाउरी, शशिभूषण मेहता सहित अन्य भाजपा MLA मौजूद थे। वहीं वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सदन के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ सरकार की तरफ से पक्ष रखा। बता दें कि
इससे पहले भाजपा नेता विरंची दास ने कहा था कि, “सरकार ने एक निर्णय लिया है जिसके तहत विधानसभा में एक कमरा अलॉट किया गया है, जहाँ मुस्लिम सदस्य नमाज अदा कर सकते हैं।'

विरंचि दास ने कहा कि तो जब मुस्लिम समाज नमाज अदा कर सकते हैं, तो हिंदू धर्मावलंबी हनुमान चालीसा क्यों ना पढ़ें। मैं माननीय विधानसभा स्पीकर से अनुरोध करता हूँ कि जिस तरह आपने मुस्लिम समुदाय के लिए नमाज अदा करने हेतु कमरा अलॉट किया है, उसी प्रकार कम से कम पाँच कमरे का अलॉटमेंट या एक हॉल का अलॉटमेंट हमारे लिए भी हनुमान चालीसा के लिए करें, क्योंकि संख्याबल में तो हम अधिक है।”

'अगर दोषी निकला तो खुद फांसी लगा लूंगा..', धनशोधन मामले पर बोले TMC सांसद अभिषेक बनर्जी

दो दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात

TotalEnergies ने इराक में तेल, गैस और सौर ऊर्जा के लिए एग्रीमेंट पर किया हस्ताक्षर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -