बिहार चुनाव: वोटिंग शुरू होते ही बोले राहुल गाँधी- 'आज बदलेगा बिहार'
बिहार चुनाव: वोटिंग शुरू होते ही बोले राहुल गाँधी- 'आज बदलेगा बिहार'
Share:

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में आज से पहले चरण के लिए मतदान आरम्भ हो चुका है। जी दरअसल पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। वहीं सुबह 7 बजे से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी लाइन दिखाई दे रही हैं। आप सभी को हम यह भी बता दें कि पहले चरण में 2।14 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1066 प्रत्याशियों के हार-जीत का फैसला करने वाले हैं। वोटिंग शुरू होते ही राहुल गाँधी ने ट्वीट किया है और लिखा है- 'इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए आपका वोट हो सिर्फ़ महागठबंधन के लिए। बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएँ।#आज_बदलेगा_बिहार'।

वहीं PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा- 'बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें। दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें। याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!' इन दोनों के अलावा तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है- 'आज प्रथम चरण के मतदान के दिन बिहारवासियों के बेहतर भविष्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी, विकास और नए दौर में नए बिहार के निर्माण के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे और महागठबंधन के साथ बदलाव के सहभागी बने। जय हिंद। जय बिहार।'

आपको हम यह भी बता दें कि अब तक बिहार के शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 50 और 67 पर वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है। जी दरअसल यहां VVPAT मशीन में खराबी आ गई है।

पहले चरण की अहम बातें-

कुल वोटरों की संख्या: 2,14,84,787

कुल प्रत्याशी: 1066

कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा

आरजेडी: 42 सीटों पर

एलजेपी: 41 सीटों पर

आरएलएसपी: 40 सीटों पर

जेडीयू: 35 सीट पर

बीजेपी: 29 सीट पर

बीएसपी: 26 सीट पर

कांग्रेस: 21 सीट पर

एनसीपी: 21 सीटों पर।

सुबह 7 बजे से शुरू हुआ बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान

वेदांत लिमिटेड के वेदांत रिसोर्सेज के असफल अधिग्रहण ने पुनर्वित्त जोखिम को बढ़ाया: मूडीज़

इस धनतेरस खरीदें ये धातु

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -