देश के सबसे रियलिटी शो बिग बॉस 14' के नवीनतम एपिसोड में रुबीना दिलैक एवं सोनाली फोगाट के मध्य भयंकर विवाद देखने को मिली। टास्क में से किसी ने सोनाली का नाम हटा दिया तथा इसी बात को लेकर वह दुखी थीं। रुबीना दिलैक ने कहा कि ये उन्होंने किया था। इसके पश्चात् सोनाली फोगाट का क्रोध रुबीना दिलैक पर फूट पड़ा।
AND Confirmed First only on
— The Khabri (@TheRealKhabri)
There is no eviction this week
वही सोनाली ने रुबीना को हराम** तक बोल दिया। इसके पश्चात् रुबीना ने भी सोनाली को खूब सुनाया तथा कहा कि तुम्हारी भी एक बेटी है। क्या तुम उसके लिए भी ऐसे शब्दों का उपयोग करोगी? कैसी मां हो तुम? तत्पश्चात, अर्शी खान ने सोनाली को शांत कराया तथा वहीं अभिनव ने रुबीना को समझाया। प्राप्त जानकारी की मानें तो इस पर सलमान खान बहुत क्रोधित हैं एवं वीकेंड का वार एपिसोड में सोनाली फोगाट को खूब डांट लगाएंगे। सोनाली के साथ-साथ सलमान खान राखी सावंत को एक दूसरे मामले के लिए चिलाएँगे।
इसके अतिरिक्त एक बड़ी सुचना ये भी है कि इस बार वीकेंड के वार एपिसोड में कोई भी कंटेस्टेंट घर से बाहर नहीं जाएगा। मतलब कि इस सप्ताह कोई भी इविक्शन नहीं होगा। इस सप्ताह निक्की तंबोली एवं सोनाली फोगाट में से एक के बाहर होने की जानकारी थीं किन्तु सोनाली फोगाट की वजह से शो को अच्छी टीआरपी प्राप्त हो रही है। इस वजह से निर्माताओं ने उन्हें थोड़े वक़्त और घर में रखने का निर्णय किया है। इसी के साथ इस सप्ताह में कोई भी एलिमेशन नहीं होगा।