महाराष्ट्र: फर्जी वैक्सीनेशन के चलते सोसाइटी में टीकाकरण के लिए BMC ने जारी किए नए नियम
महाराष्ट्र: फर्जी वैक्सीनेशन के चलते सोसाइटी में टीकाकरण के लिए BMC ने जारी किए नए नियम
Share:

मुंबई: महाराष्ट्र में कई जगह फर्जी वैक्सीनेशन किया जा रहा है। आपको बता दें कि मुंबई समेत महाराष्ट्र में करीब 2 हजार से ज्यादा लोगों के फर्जी कोरोना वैक्सीनेशन हुए हैं। इस बारे में जानकारी मिलने के बाद बीएमसी सख्त हो गई है। अब बीएमसी ने प्राइवेट सोसाइटी में वैक्सीनेशन के लिए नई गाइडलाइन जारी की हैं। जी हाँ, और इस नयी गाइडलाइन के हिसाब से अब सोसाइटीज में वैक्सीनेशन करने से पहले प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर को वॉर्ड के मेडिकल ऑफिसर्स को जानकारी देना जरूरी होगा।

आपको बता दें कि मुंबई और उसके आसपास 2 हजार से ज्यादा फर्जी वैक्सीनेशन के मामले सामने आ चुके हैं। कांदिवली के हीरानंदानी सोसाइटी में फर्जी वैक्सीन लगाई गई। वहीँ मुंबई के खास, वर्सोवा,परेल और ठाणे जिले में भी इस तरह की घटनाएं देखी गई थीं। ऐसे में अब बीमसी ने कहा है कि जिन जगहों पर फर्जी वैक्सीनेशन हुआ है वहां पर पहले से जारी गाइडलाइन फॉलो नहीं की गई थीं। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने हाईकोर्ट में यह बताया कि '2054 फर्जी वैक्सीन की डोट लोगों को लगाई जा चुकी है।'

बात करें बीएमसी के नए नियम के बारे में तो उसके अनुसार प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स को सोसाइटी में वैक्सीनेशन से पहले वॉर्ड लेवल पर मेडिकल ऑफिसर्स को इसकी जानकारी देनी होगी। वहीँ वैक्सीनेशन सेंटर्स के लिए भी यही नियम बनाए गए हैं। एक अधिकारी का कहना है कि ''सभी वैक्सीनेशन बूथ को खास रजिस्ट्रेशन नंबर दिए गए हैं। पहले से दी गई खबर के हिसाब से रजिस्टर्ड नंबर से वैक्सीन की जांच की जा सकेगी।''

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर फिर दिखे दो ड्रोन, कल भी हुआ था ड्रोन अटैक

MP: ट्रेन से कटकर मरने चली थी माँ, बेटी ने बचा ली जान

चेन्नई ने स्थगित किया टीकाकरण अभियान, जानिए क्या है वजह?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -