पूर्व पीएम अटल जी की जयंती आज, मोदी-शाह समेत कई दिग्गजों ने 'सदैव अटल' पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
पूर्व पीएम अटल जी की जयंती आज, मोदी-शाह समेत कई दिग्गजों ने 'सदैव अटल' पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
Share:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम और भाजपा के अजातशत्रु माने जाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी, उन्ह श्रद्धांजलि देने अटलजी की समाधि ‘सदैव अटल’ पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व पीएम को पुष्प अर्पित किए. पीएम मोदी के साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, भाजपा प्रमुख जे.पी.नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई नेताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी है.

 

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘आदरणीय अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन. अटल जी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं. हम राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा से प्रेरित हैं. उन्होंने भारत को सशक्त और विकसित बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनकी विकास पहल ने लाखों भारतीयों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है.’  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट में लिखा कि, 'माँ भारती का परम वैभव लौटाने को जीवन का ध्येय बनाकर अटल जी ने अपने अडिग सिद्धांतों व अद्भुत कर्तव्यनिष्ठा से देश में अंत्योदय व सुशासन की कल्पना को चरितार्थ कर भारतीय राजनीति को नयी दिशा दी। ऐसे अद्वितीय राष्ट्रभक्त आदरणीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें चरणवंदन।'

 

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने Koo एप पर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि, 'भारतीय लोकतंत्र की उत्कृष्ट परंपराओं के प्रबल संवाहक, युगद्रष्टा, ओजस्वी वक्ता, महान राजनेता, भाजपा के पितृ पुरुष, ’भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर सादर नमन। आपका ऋषि तुल्य जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा-दीप है।'

'समाजवादी इत्र' से फैली भ्रष्टाचार की बू, IT के छापे में मिले 150 करोड़ कैश.. अखिलेश ने किया था लॉन्च

हरीश रावत ने पहले भी कहा था- चुनाव नहीं लडूंगा, लेकिन फिर लड़े: हरक सिंह रावत

राजनीति अपनी जगह, शिष्टाचार अपनी जगह.., मोदी-योगी ने फिर दिखा दिया

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -