कोरोना से असल मौत का आंकड़ा छुपा रहा भारत
कोरोना से असल मौत का आंकड़ा छुपा रहा भारत
Share:

देश में कोविड-19 तेज़ी से फैल रहा है. अब तक 10 लाख से ​अधिक लोग  कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं. यानी विश्व में संक्रमण के केस में भारत अब अमेरिका और ब्राज़ील के बाद 3 नंबर पर है. देश में अब तक 26 हजार से अधिक  लोगों की मृत्यु हुई है. मौत के केस में देश फिलहाल विश्व में सातवें नबर पर है. लिहाजा अमेरिकी मीडिया के अनुसार देश में कोविड-19 से हो रही मृत्यु के आंकड़ों पर प्रश्न उठाए हैं. न्यूज पेपर ने इन आंकड़ों को 'रहस्य' करार दिया है.

अर्धसैनिक बलों पर कहर ढा रहा कोरोना, CRPF में अब भी 1100 सक्रीय मामले

इस न्यूज पेपर ने देश में मृत्यु के आंकड़ों पर प्रश्न उठाते हुए लिखा है कि जब अमेरिका और ब्राज़ील में रोगीयों की तादाद 10 लाख के पार पहुंची थी, तो बहुत बड़ी तादाद में लोगों की मृत्यु भी हुई. किन्तु भारत में तो 10 लाख के पड़ाव पर अमेरिका और ब्राजील की तुलना में आधे से कम लोगों की जान गई है. न्यूज पेपर ने आगे लिखा है, 'अमेरिका और ब्राजील के मुकाबले भारत में मृत्यु दर बहुत कम है. इसके अलावा हर 10 लाख की जनसंख्या पर कोरोन के मामले भी काफी कम हैं. ये आंकड़े किसी 'रहस्य' की तरह नजर आ रहे है. 

गहलोत सरकार को मिली राहत, BTP के दो विधायक देंगे समर्थन

अखबार के अनुसार देश की सरकार ये दावा कर रही है, कि उनके यहां ठीक होने वालो की संख्या और मौत की दर बहुत कम है, किन्तु सच ये है कि भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में बिना किसी मेडिकल सुविधा के बडी तादाद में लोगों की मौत हो जाती है. अखबार ने पोस्ट किया कि, 'ऐसे लोगों का न तो कोविड-19 टेस्ट हो रहा है, और न ही उनका उपचार. पहले से ही ये संकेत मिल रहे हैं, कि देश में कोविड-19 से हो रही मृत्यु की रिपोर्टिंग गलत तरीके से की जा रही है. इतना ही नहीं देश में जनसंख्या के मुकाबले टेस्ट भी बहुत कम हो रहे हैं.'

समानता केवल सामाजिक ही नहीं, बल्कि आर्थिक भी होनी चाहिए - सीएम

योगीकोरोना काल में कैसे हों चुनाव ? निर्वाचन आयोग ने सियासी दलों से मांगे सुझाव

अपने ही देश में बुरी तरह घिरे पीएम ओली, राम पर बयान से संत समाज में गुस्सा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -