आतंकी जगतार सिंह तारा को आजीवन कारावास की सज़ा
आतंकी जगतार सिंह तारा को आजीवन कारावास की सज़ा
Share:

चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड मामले में आतंकी जगतार सिंह तारा को चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में लगी सीबीआई की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. बता दें कि बुड़ैल जेल के बाहर खड़े तारा के बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थकों ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए.हालाँकि प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जेल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया है.

बता दें कि आरोपी जगतार सिंह तारा ने 25 जनवरी को अपना गुनाह कबूल किया था.बुड़ैल जेल में स्थापित अतिरिक्त जिला एवं सत्र जज जे.एस.सिद्धू की विशेष अदालत ने 9 मार्च को हुई सुनवाई में आतंकी जगतार सिंह तारा को अपने बचाव में गवाह पेश करने को कहा था लेकिन आरोपी ने इससे इंकार कर दिया था. उसका कहना था कि 25 जनवरी 2018 को दिए गए अपने 6 पेज के कबूलनामे को आखिरी समझा जाए.इस कबूलनामे में जगतार सिंह तारा ने स्वीकार किया था कि हां मैंने ही बेअंत सिंह को मारा लेकिन मुझे इस हत्या पर कोई पछतावा नहीं है.

गौरतलब है कि पंजाब सिविल सचिवालय के बाहर 31 अगस्त 1995 को हुए आतंकियों ने एक पुलिस आरक्षक दिलावर सिंह को मानव बम बनाकर बेअंत सिंह की हत्या कर दी थी. विस्फोट की इस घटना में 17 अन्य लोग भी मारे गए थे .उस समय सरदार बेअंत सिंह कांग्रेस के नेता और पंजाब के 1992 से 1995 तक मुख्यमंत्री थे. मुख्‍यमंत्री के रूप में उन्हें पंजाब में आतंक के दौरान सामान्‍य स्थिति बहाली का श्रेय दिया जाता है. इस घटना ने तब बहुत सनसनी मचा दी थी.अब 23 साल बाद आज इस मामले में फैसला आया .

यह भी देखें

बेअंत सिंह हत्याकांड मामले का फैसला आज

एक लाख डॉलर में तैयार किया गया था हनी सिंह का यह गाना

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -