पंजाब में कोरोना से गई 36 की जान, 1035 नए संक्रमित मामले आए सामने
पंजाब में कोरोना से गई 36 की जान, 1035 नए संक्रमित मामले आए सामने
Share:

चंडीगढ़: देश के राज्य पंजाब में निरंतर फैल रहे COVID-19 वायरस ने बृहस्पतिवार को 36 और लोगों की जान ले ली. इसके साथ ही प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या सात सौ की संख्या पार कर 706 तक पहुंच गई. इसी दौरान प्रदेश में COVID-19 के 1035 नए केस भी सामने आए हैं, जिसके साथ COVID-19 पीड़ितों का कुल आंकड़ा 27936 हो गया है. 

हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, प्रदेश के विभिन्न हॉस्पिटलों में इस वक़्त 9391 मरीज आइसोलेशन वार्डों में दाखिल हैं. इनमें से 167 की अवस्था अत्यंत गंभीर है. 142 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर तथा 25 वेंटिलेटर पर हैं. इस बीच प्रदेश में 627 मरीजों के स्वस्थ होने की अच्छी खबर भी है. जिन 627 संक्रमितों को ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई, उनमें लुधियाना के 160, मोगा के 83, अमृतसर के 72, फिरोजपुर के 70, तरनतारन के 55, रोपड़ के 36, कपूरथला के 26, संगरूर व गुरदासपुर के 23-23, होशियारपुर तथा फतेहगढ़ साहिब के 15-15, मुक्तसर के 14, मानसा के 13, पठानकोट के 11, फाजिल्का के 5, बरनाला के 4 तथा नवांशहर के 2 मरीज सम्मिलित हैं. 

इसके साथ-साथ प्रदेश में COVID-19 को मात देने वाले मरीजों का आंकड़ा 17839 हो गया है. वही लुधियाना में बृहस्पतिवार को COVID-19 संक्रमित 13 लोगों की मौत हुई है. वहीं 186 नए केस सामने आए हैं. लुधियाना में अभी तक COVID-19 के चलते मौत का आंकड़ा 207 पहुंच गया है. संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5948 हो गया है. COVID-19 संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए जिला प्रशासन ने 20 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के मामलों में निरंतर वृद्धि हो रही है.

राजस्थान संकट: सीएम गहलोत ने जीता विश्वास मत, 21 अगस्त तक सदन स्थगित

यूपी: बिजली गुल होने को लेकर अखिलेश ने योगी सरकार पर कसा तंज

स्कूल में मिला नशे के आदी बेटे का शव, पिता ने प्रशासन से की ये मांग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -