कर्नाटक में कोरोना के 8,642 नए केस आए सामने, 126 की मौत
कर्नाटक में कोरोना के 8,642 नए केस आए सामने, 126 की मौत
Share:

बेंगलुरु: पूरा भारत कोरोना से जूझ रहा हैं. वहीं, कर्नाटक में लगातार कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा हैं. प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 8,642 नए केस सामने आए हैं और संक्रमण से 126 संक्रमितों की मृत्यु हो गई हैं. प्रदेश में अब तक संक्रमण के कुल 2,49,590 केस सामने आ गए  हैं और कोरोना के 4,327 संक्रमितों की मृत्यु हो गई है.

स्वास्थ्य डिपार्टमेंट विभाग की तरफ से जारी एक वक्तव्य के मुताबिक दिनभर में कोरोना के 7,201 मरीज स्वस्थ हो गए. डिपार्टमेंट के मुताबिक अब तक प्रदेश में कुल 1,64,150 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और वर्तमान में 81,097 मरीजों का उपचार चल रहा है जिनमें से 704 मरीज  गहन चिकित्सा कक्ष में एडमिट हैं. वहीं, बेंगलुरु (शहरी) में कोरोना संक्रमण के 2,804 केस सामने आए और कोरोना के 56 मरीजों की मृत्यु हो गई. शहर में अब तक कोरोना से 1,588 मरीजों की मृत्यु हो गई है और संक्रमण के 96,910 केस सामने आ  गए हैं. बुधवार को बेंगलुरु में 329 मरीज स्वस्थ हो गए और वर्तमान में 33,280 मरीजों का उपचार चल रहा है. स्वास्थ्य डिपार्टमेंट के मुताबिक शिवमोगा में एक दिन में वायरस के 915 केस सामने आए और मैसुरु में 562 केस सामने आए हैं.

बता दें की भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों में एक बार फिर से उछाल आया है. गुरुवार को सबसे ज्यादा 69,652 नए केस सामने आए. वहीं, संक्रमितों का आंकड़ा 28 लाख 36 हजार के पार पहुंच गया है. लेकिन राहत की बात यह है कि कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगभग 21 लाख हो गई है और जांच में तेजी आई है.  

बड़े ही शानदार तरह से इस टॉलीवुड कपल ने मनाई अपनी मैरिज एनिवर्सरी

दो महीने तक नहीं हो सकेगा नई बाबरी मस्जिद का निर्माण कार्य, सामने आई ये वजह

यूपी में स्वास्थ्य कर्मी सहित कई लोग हुए कोरोना संक्रमित

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -