लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि पुलवामा में 40 जवानों को शहीद करने वाले अजहर मसूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया गया है। अब उसका हश्र लादेन जैसा होगा। बोले, कांग्रेस कभी दो लड़के लाती है तो कभी भाई-बहन को। यूपी के लोगों ने बता दिया है कि हमें लड़कों की जोड़ी, बैल बुद्धि नहीं चाहिए।
लोकसभा चुनाव: अमेठी-रायबरेली जैसी हाई-प्रोफाइल सीटों पर मतदान आज, सात बजे से शुरू हुई वोटिंग
देश की सुरक्षा हुई मजबूत
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर क्षेत्र और दुनिया में देश का मान बढ़ाया है। देश की सुरक्षा मजबूत हुई है। भारत एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान की कमर तोड़ने का माद्दा रखता है। दावा किया कि बुआ-बबुआ का साथ सिर्फ 23 मई तक है। चुनाव परिणाम आने के बाद दोनों में खून खराबा होगा, लेकिन हम चौकन्ना हैं। खूनखराबा नहीं होने देंगे।
राहुल गाँधी का एक ही सवाल, मोदी जी की कमीज मेरी कमीज से सफ़ेद कैसे - प्रकाश जावड़ेकर
कुछ ऐसा भी बोले योगी
इसी के साथ अतरौलिया में रविवार को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले दो महीनों में कई राज्यों में जाने का मौका मिला, पूरे देश में एक ही नारा है मोदी सरकार। ये आवाज अचानक नहीं उठी। 2014 में उठा मोदी का नाम आज भी कायम है। अजहर मसूद के अंतराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित होने के बाद यह किसी देश में नहीं जाएगा। ओसामा बिन लादेन की तरह इसकी भी उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
टीएमसी का झूठ हुआ उजागर, फोनी को लेकर दो बार पीएमओ ने किया था ममता को फोन
धमाकों के बाद लगातार कड़े कदम उठा रहा श्रीलंका, अब 200 मौलानाओं को बाहर निकाला
करणी सेना की जावेद अख्तर को खुली धमकी, कहा- माफी मांगो नहीं तो घर में घुसकर मारेंगे