योगी ने कारसेवकों पर गोली चलवाने को लेकर कहा, मुलायम देर आए दुरुस्त आए
योगी ने कारसेवकों पर गोली चलवाने को लेकर कहा, मुलायम देर आए दुरुस्त आए
Share:

गोरखपुर : बीजेपी सांसद योगी आदित्य नाथ का कहना है कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कारसेवकों पर गोली चलवाने के आदेश को लेकर गलती स्वीकार ली है। योगी ने कहा कि देर से ही आए लेकिन दुरुस्त आए मुलायम। योगी का यह बयान मुलायम के उस बयान के संदर्भ में आया है, जिसमें उन्होने कहा था कि अयोध्या में बाबरी विध्वंश के दौरान कारसेवकों पर गोली चलवाने का उन्हें अफसोस है।

योगी ने कहा कि इतिहासकारों ने भी माना है कि अयोध्या में मंदिर को तोड़कर विवादित ढांचा बनाया गया। स्वभाविक है वो मंदिर कोई और नही बल्कि भगवान राम की जन्मभूमि का मंदिर था। बता दें कि सपा नेता कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर मुलायम ने कहा था कि अयोध्या में कार सेवकों पर गोली चलवाने का उन्हें बहुत दुख है। इस हादसे में 16 लोगों की जानें गई थी।

मुलायम ने कहा लेकिन मैंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया था। योगी ने आमिर खान के ताजा बयान पर कहा कि अच्छी बात है, लोग गुमराह होकर देश को बदनाम कर रहे है। बता दें कि आमिर ने कहा था कि मैं हिंदुस्तान में पैदा हुआ हूँ और यहीं मरुंगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -