दूसरी बार AAP नेता राघव चड्ढा पर फ़िदा हुई ये लड़की, कहा- 'मुफ्त बिजली नहीं राघव चाहिए'
दूसरी बार AAP नेता राघव चड्ढा पर फ़िदा हुई ये लड़की, कहा- 'मुफ्त बिजली नहीं राघव चाहिए'
Share:

2022 में चुनाव वाले प्रदेशों में AAP पार्टी मुफ्त बिजली के वादे कर रही है। इसी वादे के साथ पार्टी वोटरों को लुभाने के लिए बढ़ रही है। अब नतीजा यह है कि जहां भी मौका मिलता दिख रहा है, वहां AAP पार्टी के नेता इस वादे को उछालकर लोगों को अपने पक्ष में करने में लगे हुए हैं। इसी लिस्ट में शामिल हैं दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा। उन्होंने भी ट्विटर पर यही कोशिश की। जी दरसल जैसे ही बिजली कटौती से परेशान एक लड़की ने ट्विटर पर अपना दर्द बताया तो एक AAP समर्थक ने उसे वोट देने की सलाह दे दी। इसके जवाब में लड़की ने कहा, 'उसे राघव चाहिए, मुफ्त बिजली नहीं।'

यह देखने के बाद AAP नेता राघव चड्ढा ने लड़की को जवाब देते हुए लिखा- ''मैं मैनिफेस्टो में नहीं हूं, मुफ्त बिजली जरूर है।'' जी दरअसल, बिजली कटौती से परेशान कीर्ति ठाकुर नाम की एक लड़की ने बीते गुरुवार को ट्विटर पर ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, 'जब भी घर आओ लाइट ही नहीं होती।' इस पर आम आदमी पार्टी के एक समर्थक गुरदीप गुरु नाम के एक अन्य टिवटर यूजर ने कहा, 'इस बार तो पार्टी को वोट दिया है, 24 घंटे बिजली रहती है वो भी फ्री।' इसी के जवाब में राघव चड्ढा के प्यार में पड़ी लड़की ने कहा, 'मैं राघव चाहती हूं, बिजली नहीं।'

यह देखकर आप विधायक ने लिखा, 'मैं मैनिफेस्टो में नहीं हूं, लेकिन फ्री बिजली है। पार्टी को वोट दीजिए, मैं वादा करता हूं कि आपको 24 घंटे फ्री बिजली मिलेगी। लेकिन मैं अपने बारे में यह दावा नहीं कर सकता।' जी दरअसल राघव ने इस पूरी बातचीत को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। वैसे सबसे अहम और दिलचस्प बात तो यह है कि इससे पहले साल 2019 में भी राघव और कीर्ति के बीच ट्विटर पर मजाकिया बातचीत हो चुकी है। उस समय कीर्ति ने राघव को शादी का प्रस्ताव दे डाला था। वहीँ उस समय राघव ने कीर्ति को जवाब देते हुए लिखा था कि, 'प्रदेश की आर्थिक हालत को देखते हुए यह शादी के लिए उचित समय नहीं है। हमें अच्छे दिनों का इंतजार करना चाहिए।'

केरल के बाद महाराष्ट्र में छाने लगा जीका वायरस का कहर, 50 साल की महिला मिली संक्रमित

2 दोस्तों के कारण आज मनाया जाता है राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस

कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए कोयंबटूर में फिर बढ़ सकती है सख्तियां

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -