व्यापमं मसले पर राम को करना पड़ सकता है राजभवन का त्याग
व्यापमं मसले पर राम को करना पड़ सकता है राजभवन का त्याग
Share:

नई दिल्ली : व्यावसायिक परीक्षा मंडल घोटाले को लेकर राज्यपाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। माना जा रहा है कि अब राज्यपाल श्री यादव को राजभवन छोड़ना पड़ सकता है। यही नहीं मामले में केंद्र सरकार द्वारा उन्हें हटाए जाने को लेकर कुछ निर्णय लिया जा सकता है। इस मसले पर महामहिम राष्ट्रपति से भी अनुशंसा की जा सकती है। हालांकि फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और वित्तमंत्री अरूण जेटली के बीच इस मामले को लेकर चर्चा की बात सामने आ रही है। माना जा रहा है कि राज्यपाल को पद से हटाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री से अन्य मंत्रियों ने चर्चा की।

प्रधानमंत्री हाल ही में अपने विदेश दौरे से लौटे और उन्हें पूरी जानकारी दी गई। इस दौरान उनके साथ मप्र के राज्यपाल श्री यादव को हटाने की रणनीति बनाने पर भी चर्चा की गई। माना जा रहा है कि राज्यपाल पर गाज गिर सकती है। ऐसे में प्रदेश का अगला राज्यपाल कौन होगा इस पर चर्चा चल पड़ी है, वहीं व्यापमं. मामले में आगामी समय में संसद में हंगामे के आसार हैं। पहले ही कांग्रेस लैंड बिल को पारित होने से रोकने के हर संभव प्रयास कर रही है वहीं अब व्यापमं. मसला उसके हाथ लगने से उसे काफी ऊर्जा मिल रही है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -