बॉलीवुड को फिर लगा बड़ा धक्का, हुआ बासु चटर्जी का निधन
बॉलीवुड को फिर लगा बड़ा धक्का, हुआ बासु चटर्जी का निधन
Share:

'छोटी-सी बात' और 'रजनीगन्धा' जैसी फिल्मों के कारण पहचान बनाने वाले अनुभवी फिल्म निर्माता बासु चटर्जी का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण बृहस्पतिवार को निधन हो गया. आप सभी को बता दें कि वह 93 वर्ष के थे. बासु ने सांताक्रूज स्थित अपने आवास में नींद में ही अंतिम सांस ली. जी दरअसल इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफडीटीए) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, 'उन्होंने सुबह के समय नींद में ही शांति से अंतिम सांस ली. वह उम्र संबंधी दिक्कतों के कारण पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहे थे और उनके आवास पर ही उनका निधन हुआ. यह फिल्म उद्योग के लिए भारी क्षति है.'

इसी के साथ आगे पंडित ने बताया कि ''फिल्म निर्माता का अंतिम संस्कार सांता क्रूज श्मशान घाट पर किया जाएगा.'' आप सभी को हम यह भी बता दें कि बासु को 'उस पार', 'चितचोर', 'पिया का घर', 'खट्टा मीठा' और 'बातों बातों में' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.. हाल ही में उनके निधन के बाद मधुर भंडारकर ने ट्वीट करते लिखा, ' वेटरन फ़िल्ममेकर बासु चटर्जी की निधन की ख़बर सुनकर दुख हुआ. वह हमेशा अपनी लाइडल हॉर्टेड कॉमेडी और सिंपल फ़िल्मों के लिए याद रखे जाएंगे.'

फ़िल्ममेकर सुजॉय घोष ने लिखा, 'बासु चल गए. मेरे हिसाब से बहुत कम लोग जीवन के हल्के पक्ष को देखते हैं जैसे उन्होंने किया था. उनकी सभी फिल्मों में चेहरे पर मुस्कान होती है. मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं, इसे साबित करने के लिए मेरा पास 'कहानी 2' है.' वहीँ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बासु चटर्जी को श्रद्धाजंलि देते हुए लिखा, ' महान फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक बासु चटर्जी के निधन का दुख है. उन्होंने हमें 'छोटे सी बात', 'चितचोर', 'रजनीगंधा', 'ब्योमकेश बख्शी', 'रजनी' जैसे कई अच्छी कृतियां दीं. उनके परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों और पूरी फिल्म बिरादरी के प्रति मेरी संवेदना है.'

स्मोकिंग करना छोड़ इस डायरेक्टर ने कहा- 'आसान नहीं होता है'

उर्मिला ने शेयर किया चक्रवाती तूफान निसर्ग का वीडियो

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर प्रदर्शन करने वालों की जमानत के लिए स्टार्स ने दिया दान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -