वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार पहिया वाहन और ट्रेक्टर जब्त
वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार पहिया वाहन और ट्रेक्टर जब्त
Share:

नरसिंहपुर से संदीप राजपूत की रिपोर्ट

नरसिंहपुर। पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर अमित कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए नरसिंहपुर द्वारा अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 सदस्यों को गिरफ्तार कर एक चार पहिया वाहन (टवेरा) एवं एक ट्रेक्टर बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पंजाब एवं अन्य प्रांतों में भी चोरी करना कबूल किया गया है। दिनांक 08.03.2023 को अज्ञात आरोपियों द्वारा एक चार पहिया वाहन (टवेरा) क्रमांक एमपी 28 बीडी 2216 माडल 2013 बेलापुरकर वार्ड तृप्ति होटल के सामने से चोरी की गयी थी। इसी प्रकार दिनांक 26.04.2023 को सांकल रोड विज्ञान शाला के सामने से अज्ञात चोरी द्वारा एक ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 51 एबी 1796 चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट प्राप्त हुयी थी। उक्त दोनों प्रकरणों में प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट करने पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 379 भादवि प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

थाना कोतवाली अंतर्गत वाहन चोरी की घटनाओं में अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा एसडीओपी, नरसिंहपुर शिवप्रताप सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, गौरव चाटे, उप निरीक्षक मनीष मरावी, उप निरीक्षक नीलेश बडकुड, आरक्षक पंकज सिंह राजपूत, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक प्रहलाद माधवे, आरक्षक रोहित चन्पुरिया, आरक्षक दिलीप एवं सायबर सेल से आरक्षक अभिषेक एवं महिला आरक्षक कुमुद पाठक की विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए थे।

गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा स्थानीय मुखबिरों को सक्रीय किया गया एवं आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गयी साथ तकनीकी माध्यमों का उपयाग किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप जिला सिवनी में चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी गुरजेन्ट सिंह पिता जीत सिंह उम्र 34 साल, हरप्रीत सिंह पिता हरदेव सिंह उम्र 18 साल, जसविंदर सिंह, पिता हरदेव सिंह उम्र 40 साल, गुरमीत सिंह पिता गुरमेल उम्र 41 साल सभी निवासी उक्त गिरफ्तार आरोपियों का चोरी करने का तरीका जिले की गयी चोरी से मिलता हुआ पाए जाने से उक्त आरोपियान का प्रोडक्शन वारंट माननीय न्यायालय से जारी कर आरोपियान को पुलिस रिमांड में लेकर चोरी गये माल मशरूका के संबंध में पूछताछ की गयी। जो उक्त आरोपियान के व्दारा नरसिहंपुर से एक टवेरा फोर व्हीलर व एक ट्रेक्टर चोरी करना स्वीकार किया गया।

गिरफ्तार चारों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गयी जिसके परिणाम स्वरूप आरोपियों की निशांदेही पर चोरी किये चार पहिया वाहन (टवेरा) को नाभा, पंजाब में तथा ट्रेक्टर को नरसिहंपुर में ही छिपाकर खडा करना बताने पर नरसिहंपुर से बरामद कर इस प्रकार कुल जुमला रकम 5 लाख 40 हजार रूपये की जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया तथा उक्त आरोपिय को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाकर जिला जेल नरसिहंपुर में दाखिल किया गया। उक्त गिरफ्तार चारों आरोपियों द्वारा पूछताछ पर खुलासा किया गया है कि उनके द्वारा महाराष्ट्र, पंजाब, मध्यप्रदेश, तेलंगाना एवं अन्य राज्यों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।

नाबालिग को प्रताड़ित करने वाले के ऊपर हो कार्यवाही, महिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

MP में कब दस्तक देगा मानसून? IMD ने दी जानकारी

'मेरी बात पर सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले बदल देता है', जानिए किसने कही ये बात

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -