ओडिशा में एक लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, अबतक 482 की मौत
ओडिशा में एक लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, अबतक 482 की मौत
Share:

भुवनेश्वर: ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 3,014 नये मरीज सामने आने के साथ प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,00,934 हो गया है. स्वास्थ्य डिपार्टमेंट ने इसकी सूचना दी है . स्वास्थ्य डिपार्टमेंट के अफसर के अनुसार इस अवधि में बारह और संक्रमितों की मृत्यु हुई है जिन्हें मिलाकर प्रदेश में अबतक 482 लोग इस संक्रमण में अपनी जान गंवा चुके हैं.  

उन्होंने आगे बताया कि ओडिशा के तीस जिलों में से 29 डिस्ट्रिक्स में वायरस के नये केस सामने आए हैं. अफसर ने बताया कि प्रदेश में जो 3,014 नए केस सामने आए हैं, उनमें से 1,868 संक्रमितों को विभिन्न पृथक-वासों में रखा गया था जबकि 1,146 लोग कोरोना मरीजों के कांटेक्ट में आने के कारण संक्रमित हुए हैं. प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर बताया, ‘‘ हॉस्पिटल में उपचार के दौरान 12 कोरोना मरीजों की मृत्यु की सूचना देते हुए अफसोस हो रहा है. ’’ मृतकों में 4 गंजम डिस्ट्रिक्ट के मरीज हैं जबकि 1 -1 मरीज की मृत्यु खुर्दा, कटक, जाजपुर, मल्कानगिरी, नबरंगपुर, पुरी, रायगडा और सुरेंद्रगढ़ में हुई है.

 अफसर के अनुसार मृतकों में भुवनेश्वर मध्य विधानसभा सीट से MLA अनंत नारायाण जेना की सुरक्षा में तैनात पुलिस कांस्टेबल भी शामिल हैं. खुर्दा में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 684 नये केस सामने आए हैं. इसके अलावा कटक में 337, मयूरभंज में 292, गंजम में 216, बालासोर में 138, बारगढ़ में 124, कोरापुट में 120, पुरी में 118, रायगडा में 104 और संबलपुर में 102 लोगों के कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है. बाकी केस अन्य 19 डिस्ट्रिक्स के हैं. ओडिशा में 29,685 मरीजों का इलाज चल रहा हैं जबकि 70,714 लोग स्वस्थ हो गए हैं. अफसर ने बताया कि प्रदेश में अबतक 17,31,556 सैंपलों की जांच की गई है जिनमें से 60,646 सैंपलों की जांच शनिवार को की गई.

मध्यप्रदेश के 394 गाँवों में बाढ़ ने मचाई तबाही, सीएम शिवराज ने पीएम मोदी से की बात

मप्र उपचुनाव: सिंधिया और दिग्विजय की टीम में टक्कर, ग्वालियर-चम्बल में हलचल तेज़

सीएम योगी की सुरक्षा में तैनात 4 पुलिसकर्मियों को हुआ कोरोना, मचा हड़कंप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -