जेल में रहकर दी फिरोती की धमकी, जानिए पूरा मामला
जेल में रहकर दी फिरोती की धमकी, जानिए पूरा मामला
Share:

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक मंदसौर की अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने सम्बंधी निर्देश दिये गये थे। प्राप्त निर्देशों के तारतम्य में गोतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं सतनाम सिंह नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में पुलिस थाना कोतवाली द्वारा रिपोर्ट अनुसार कार्यवाही करते हुये आरोपी लखन पिता दिनेश तंवर, धर्मेन्द्र सिंह परिहार, दीपक बारवासा निवासीगण मंदसौर को पकडा जाकर आरोपीगणों के कब्जे से 3 मोबाईल फोन जप्त किये गये है।  

निवासीयान मंदसौर के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पेश किया गया था जिसका विवरण इस प्रकार है कि मेरा नाम रितेश भगत पिता स्व0 जगदीश चन्द्र भगत है मेरा निवास स्थान मकान नम्बर 63 शुक्ला कालोनी मंदसौर मे है तथा बस स्टेण्ड पर मेरी भगत पेलेस होटल एवं सूरज टावर, कालीदास मार्ग पर ज्वेलरी शाप है मंदसौर पेशी पर आउंगा तो 10 लाख रूपये मेरे साथी लखन तंवर निवासी 12 क्वार्टर मंदसौर, धर्मेन्द्र सिंह परिहार निवासी जंगली हनुमान मंदिर के पास मंदसौर जिनको तुम जानते हो उनको दे देना वे मुझे पेशी वाले दिन दे देंगे, उसने मुझको धमकी दी है कि अगर मेने उसके साथी लखन तंवर व धर्मेन्द्रसिह परिहार को 10 लाख रूपये फिरोती के नही दिये तो वो मुझको गोली करवा देगा। 

अधिकारियों को जानकारी देकर प्राप्त निर्देषानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपीगण 1-लखन पिता दिनेश तंवर उम्र 29 साल निवासी कैलाश मार्ग 12 पत्थर मंदसौर 2-धर्मेन्द्रसिंह पिता उमराव सिंह परिहार 38 साल निवासी कैलाश मार्ग 12 पत्थर मंदसौर 3-दीपक पिता राजुलाल बारबासा उम्र 28 साल निवासी रिण्डा थाना अफजलपुर जिला मंदसौर को पकडा जाकर पूछताछ करते बताया अंकित तंवर जो कि युवराजसिंह हत्याकाण्ड में रायसेन जेल में बंद है तथा दीपक तवर जो कि मंदसौर जेल में बंद है के साथ मिलकर फरियादी रितेश भगत से 10 लाख फिरोती वसूलने की योजना बनाई थी ओर फिरोती नही देने पर रितेश भगत को जान से मारने की योजना बनाई थी। किन्तु आरोपीगणों के द्वारा कोई घटना कारित की जाती उससे पूर्व ही पुलिस के द्वारा उपरोक्त तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तथा अंकित तंवर ओर दीपक तंवर को प्रकरण में मुख्य आरोपी बनाया जाकर दोनो आरोपी जो जेल में बंद है के सम्बंध में सुक्ष्मता से अनुसंधान किया जा रहा है।

सर्पा नदी में तैरता मिला महिला का शव, जाँच में जुटी पुलिस

MP में अनोखा बछड़ा, देखने के लिए लगी लोगों की भीड़

कर्ज में फंसा था पति तो करवा लिया पत्नी का 35 लाख का बीमा और फिर जो हुआ...

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -