मध्यम वर्ग को नकार दिया गया, हमने ईमानदारी को पहचाना- पीएम मोदी

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का उत्तर देते हुए दिखाई दे रहे है। इस बीच पीएम मोदी ने लोकसभा में दो दिनों तक चली चर्चा के बीच विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए तमाम मुद्दों का जबाव देते हुए विपक्ष पर लगातार वार कर रहे है।

मध्यम वर्ग को नकार दिया गया, हमने ईमानदारी को पहचाना- पीएम मोदी: पीएम मोदी ने लोकसभा ने बोला है कि ‘आज आदिवासियों का गौरव दिवस सेलिब्रेट किया है। कितने ही परिवार पहली बार पक्के घर में पहुंचे। लाल किले से जब हम इज्जत घर की बात करते हैं तब मेरा मजाक बनाया जाता है। हमने बहनों के सशक्तिकरण का काम किया। माइनिंग से डिफेंस तक बहन बेटियों के लिए मौके भी दिए है। ये काम हमारी सरकार ने किया।’

तुम परिवार के लिए जीते हो, मोदी 140 करोड़ लोगों के लिए जीता है: पीएम मोदी: पीएम मोदी ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि, ‘इनकी गालियों को 140 करोड़ देशवासियों से गुजरना पड़ेगा। जनता के आशीर्वाद के सुरक्षा कवच को झूठ के शस्त्र से तुम कभी भेद नहीं सकोगे। तुम परिवार के लिए जीते हो, मोदी 140 करोड़ लोगों के लिए जीत लिया है। कुछ लोग परिवार तबाह करने पर लगे हैं। समाज के वंचितों को वरीयता के संकल्प को लेकर हम चल रहे हैं। दशकों तक दलित, पिछड़े, आदिवासी को जिस हाल पर छोड़ दिया गया था, वो सुधार नहीं आया था जो संविधान निर्माताओं ने सोचा था। 2014 के उपरांत सरकारी योजनाओं का लाभ सबसे अधिक इन्हीं परिवारों को दिया गया है। पहली बार इन परिवारों में बिजली पहुंची है, नल से जल मिल रहा है। जो बस्तियां आपको चुनाव के वक़्त ही याद आती थी, आज सड़क-बिजली पानी के साथ 4G कनेक्टिविटी भी वहां पहुंच रही है। आदिवासी राष्ट्रपति के रूप में दिखती हैं, पूरा देश गौरव गान कर रहा है।’

डिजिटल इंडिया को लेकर पीएम मोदी ने कह डाली दिल जीत लेने वाली बात

देश की तरक्की पर कुछ लोगों को गर्व की जगह दुख है...पीएम मोदी का विपक्ष पर पलटवार

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का बड़ा बयान, कहा- "राहुल गांधी का तीर सही निशाने पर लगा.."

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -