'दुल्हन का पता नहीं दूल्हा दर्जन भर तैयार..', विपक्ष की एकता बैठक पर भाजपा का तंज, जारी किया पोस्टर
'दुल्हन का पता नहीं दूल्हा दर्जन भर तैयार..', विपक्ष की एकता बैठक पर भाजपा का तंज, जारी किया पोस्टर
Share:

पटना: 23 जून यानी कल शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना में भाजपा विरोधी दल एकता बैठक कर रहे हैं. विपक्ष की इस महाजुटान से पहले बिहार में सियासी पारा चढ़ चुका है. भाजपा, AAP, सपा और महागठबंधन के नेता जमकर पोस्टरबाजी कर रहे हैं. सबसे पहले सपा ने हनुमान चालीसा की चौपाई के साथ पोस्टर लगाकर भाजपा को घेरा. सपा ने भाजपा के जय श्री राम वाले नारे का जवाब हनुमान कार्ड के जरिए देने की कोशिश की. इसके बाद भाजपा ने भी सपा पर पलटवार किया. वहीं, AAP ने तो भाजपा की जगह नीतीश कुमार को ही टारगेट पर ले रखा है.  आज गुुरुवार को भाजपा ने एकबार फिर पोस्टर लगाकर विपक्षी एकता पर तंज कसा है.

भाजपा शु्क्रवार को हो रही महाबैठक से पहले चुन-चुन कर विरोधियों पर हमला बोल है. भाजपा सर्वाधिक भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर विपक्षी दलों को आड़े हाथों ले रही है. भ्रष्टाचार के मुद्दे को हवा देकर भाजपा विपक्ष के कमजोर नस को दबाने का प्रयास कर रही है. भाजपा ने एक पोस्टर में लिखा है कि, 'जब मिल बैठेंगे ठगबंधन के संग, परिवारवाद एवं भ्रष्टाचार में डूबी पार्टियों का महासम्मेलन.' एक अन्य पोस्टर में भाजपा ने लिखा है कि, 'लोकतंत्र के हत्यारे आज किस मुंह से जेपी की धरती पर आ रहे हैं.' एक अन्य पोस्टर में भाजपा ने लिखा कि, 'हल्ला है हर और बिहार में मिलेंगे सारे चोर.'

वहीं, एक अन्य पोस्टर में भाजपा ने लिखा कि, 'जनता को ना रोजी दिया ना मकान,लेकिन बाहर से बुला रहे हैं मेहमान',  इसी पोस्टर में आगे नीतीश कुमार पर तंज है 'बेगानी शादी में अबदुल्ला दीवाना.' यही नहीं, भाजपा ने विपक्ष के पीएम फेस को लेकर भी पोस्टर लगाकर तंज किया है, जिसमे लिखा है कि- 'दुल्हन का तो पता नहीं, दूल्हा दर्जन भर तैयार .'

अब भारत में ही बनेंगे लड़ाकू विमान..! पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर हुआ ऐतिहासिक समझौता

विपक्ष की एकता बैठक में आने से RLD प्रमुख जयंत चौधरी का इंकार, सीएम नितीश को पत्र लिखकर बताई वजह

भारत का वो मुस्लिम नेता, जो पीएम मोदी के लिए अमेरिका की महिला सांसदों से भिड़ गया, कहा- जहर उगलना बंद करो

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -