'गांधी-पटेल की पावन भूमि पर यह ज़हर कौन फैला रहा है?', राहुल गाँधी ने PM मोदी से किया सवाल
'गांधी-पटेल की पावन भूमि पर यह ज़हर कौन फैला रहा है?', राहुल गाँधी ने PM मोदी से किया सवाल
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अक्सर उनके बयानों के चलते सुर्ख़ियों में देखा जाता है। जी दरअसल उन्होंने गुजरात में पिछले कुछ महीनों के दौरान बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की हुई बरामदगी को लेकर आज बयान दिया है। आज यानी सोमवार को उन्होंने कहा कि, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि महात्मा गांधी और सरदार पटेल की धरती पर यह जहर कौन फैला रहा है।' जी दरअसल उन्होंने ट्वीट किया है और लिखा है कि, 'गुजरात में ‘ईज ऑफ डूइंग ड्रग बिजनेस' (मादक पदार्थ का कारोबार करने की सुगमता) है?'

इसी के साथ कांग्रेस नेता ने कहा कि, 'प्रधानमंत्री जी, जवाब दीजिए कि गुजरात में हज़ारों करोड़ रुपये के मादक पदार्थ पहुंच रहे हैं, गांधी-पटेल की पावन भूमि पर यह ज़हर कौन फैला रहा है? बार-बार मादक पदार्थ बरामद होने के बावजूद, पोर्ट के मालिक से अब तक कोई पूछताछ क्यों नहीं हुई?' इसके अलावा राहुल गांधी ने यह सवाल भी किया, "गुजरात में ड्रग कार्टेल चलाने वालों को एनसीबी एवं अन्य सरकारी एजेंसियां अब तक क्यों नही पकड़ पायीं? केंद्र और गुजरात की सरकार में बैठे वह कौन लोग हैं जो माफिया ‘मित्रों' को संरक्षण दे रहे हैं?''

 

इसी के साथ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी, कब तक मौन रहेंगे, जवाब तो देना ही पड़ेगा। आप सभी जानते ही होंगे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हमेशा ट्विटर के माध्यम से अपनी बात रखते हैं और मोदी सरकार को अपने निशाने पर लेते हैं, ऐसे में इस बार भी ऐसा ही हुआ है।

आखिर रोहित शर्मा को क्यों याद आया वर्ष 2018 का एशिया कप

बाबर आज़म के नाम दर्ज हुआ 'शर्मनाक' रिकॉर्ड, विराट ने अपने पूरे करियर में कभी नहीं किया ऐसा

फ्री में होगा गरीबों का इलाज, हैदराबाद में हॉस्पिटल खोलने जा रहे चिरंजीवी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -