पुलिस हिरासत में पहुंचे बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट, इस वजह से संसद के बाहर कर रहे थे प्रदर्शन
पुलिस हिरासत में पहुंचे बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट, इस वजह से संसद के बाहर कर रहे थे प्रदर्शन
Share:

बीते दिनों बिग बॉस 13 के घर में नजर आए और अब बेघर हो चुके तहसीन पूनावाला एक बार फिर से चर्चाओं में आ गए हैं. जी दरअसल उन्होंने प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर जमकर हमला बोला है और मिली जानकारी के मुताबिक वह संसद के बाहर खड़े होकर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कहा- ''मैं संसद के बाहर नंगे पांव खड़े होकर बिल्कुल गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन कर रहा हूं. इसी बीच पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया.''

जी दरअसल तहसीन पूनावाला ने इससे पहले भी एक ट्वीट किया था और लिखा था- ''हमारे महात्मा गांधी की हत्या स्वतंत्र भारत के प्रथम आतंकवादी गोडसे द्वारा की गई और भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर उन्हें लगातार देशभक्त कह रही हैं. मैं प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ संसद के बाहर नंगे पैर प्रदर्शन करूंगा. विपक्ष से अनुरोध है कि वह सुनिश्चित करे कि सरकार इसके लिए माफी मांगे.'' आप सभी को बता दें कि तहसीन कुछ दिन ही बिग बॉस 13 के घर में नजर आए लेकिन उसके बाद वह बेघर हो गए. वहीं रॉबर्ट वाड्रा की कजिन और तहसीन की पत्नी मोनिका वाड्रा ने पोस्ट कर बताया था कि, ''राजनीतिक कारणों से उनका सफर बीच में ही खत्म किया गया.''

आप सभी को यह भी बता दें कि तहसीन अक्सर टीवी के राजनीतिक बहसों में पैनलिस्ट के तौर पर नजर आते हैं और वह कई समाचार पत्रों में कॉलम भी लिखते हैं. इसी के साथ बात करें प्रज्ञा ठाकुर की तो उन्होंने लोकसभा में बीते बुधवार को नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' करार दिया था और उनके इस बयान के बाद कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों समेत बॉलीवुड और टीवी कलाकारों ने भी विरोध किया है. ऐसे में सभी जगह उनके इस बयान को लेकर हंगामा मचा हुआ है.

जेनिफर विंगेट ब्लैक ड्रेस में लगी बेहद खूबसूरत, स्टाइलिश लुक ने फैंस को किया घायल

सलमान खान संग 'मुन्ना बदनाम हुआ' में जलवा दिखाएंगे डांस के देवा

BB13: जानिए अब कौन होगा घर से बेघर, सलमान को भी नहीं है पता

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -