महाराष्ट्र मराठा दिवस पर मराठी लुक में तनीषा ने दी फैंस को बधाई
महाराष्ट्र मराठा दिवस पर मराठी लुक में तनीषा ने दी फैंस को बधाई
Share:

बॉलीवुड में बहुत ही कम फ़िल्में करने वाली एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी ने बीते कल महाराष्ट्र मराठा दिवस को सेलिब्रेट किया है. जी हाँ और इस दौरान तनीषा मुखर्जी मराठी मुगली गेटअप में तैयार हुई हैं जो इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं. वैसे तनीषा मुखर्जी ने इंस्टा पर अपने फोटोशूट की तस्वीरें अपलोड की है जो बड़ी बेहतरीन हैं. इन फोटोज में तनीषा पारंपरिक मराठी लुक में नजर आ रही हैं और तनीषा ने turquoise ग्रीन कलर की साड़ी पहनी है जो उनपर काफी बेहतरीन दिखाई दे रही है.

 

इस दौरान उन्होंने माथे पर लाल बड़ी सी बिंदी लगाई है और ट्रैडिशनल लुक में तनीषा मुखर्जी बेहद खूबसूरत अंदाज दिखाते हुए नजर आईं हैं. इन तस्वीरों में तनीषा हाथों से फूलों की माला बना रही हैं जो आकर्षक लुक दे रहा है. वैसे तनीषा ने फैंस को मराठा दिवस की बधाई दी है और तनीषा ने कैप्शन में लिखा- ''Happy Maharashtra Maratha day! My fondest memories are of my aji and my mumma making me collect flowers from our garden in lonavala and making garlands out of them for our mandir! We used to spend hours collecting flowers and threading them with needle and thread in multicoloured patterns! Some of my happiest memories are of those quite afternoons spent in doing this activity with my grandmom and great grand mom! #happymaharashtraday.''

आप सभी जानते ही होंगे तनीषा मुखर्जी लॉकडाउन पीरियड में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और हर दिन वह अपने फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के साथ साझा कर रही हैं. बात करें उनके काम के बारे में तो तनीषा मुखर्जी ने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन उनका फिल्मी करियर सफल नहीं हुआ. वह बिग बॉस जैसे शो का भी हिस्सा रह चुकीं हैं.

ग्रेटा थनबर्ग से देसी गर्ल ने मिलाया हाथ, अब करेंगी यह बड़ा काम

बेटे ने बताया भगवान के पास जाकर क्या कर रहे होंगे इरफ़ान

फिर से लॉकडाउन बढ़ने पर भड़के अनुराग कश्यप, कहा- 'कोई रणनीति नहीं है'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -