जब अपने प्यार के लिए आग में कूद गए थे सुनील दत्त, जानिए उनकी और भी ख़ास बातें...
जब अपने प्यार के लिए आग में कूद गए थे सुनील दत्त, जानिए उनकी और भी ख़ास बातें...
Share:

हिंदी सिनेमा का एक ऐसा कलाकार जो अपनी कला से सदा के लिए अमर हो गया. आज हम बात कर रहे हैं हिंदी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता और बाद में सियासत में हाथ आजमा चुके सुनील दत्त के बारे में. 90 साल पहले आज ही के दिन सुनील दत्त का जन्म 1929 पंजाब राज्य के झेलम जिला स्थित खुर्दी नामक गांव में हुआ था. उनका असली नाम बलराज दत्त था. तो आइए आज जानते है उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें...

- अभिनेता सुनील ने अपना करियर रेडियो से स्टार्ट किया था, वह radio ceylon में हिंदी के सबसे प्रसिद्ध अनाउंसर हुआ करते थे. 

- चाहे वह radio में काम करते थे. लेकिन मन में एक अभिनेता बनने की चाह भी उनकी थी. जो कि बाद में पूरी भी हुईं . 

- उन्होंने हिन्दी फिल्मों में अभिनय करने की ठानी और फिर वे मायानगरी मुम्बई आ गये. 1955 में फिल्म "रेलवे स्टेन" से अपने फिल्मी करियर की उन्होंने शुरुआत की थी.

- सुनील उस समय फेमस हुए जब साल 1957 में उनकी फिल्म 'MOTHER INDIA' रीलिज हुई. इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड का नया फिल्म स्टार साबित किया. 

- सुनील को वहीं डकैतों के जीवन पर बनी सबसे बेहतरीन फिल्म 'मुझे जीने दो' के लिए वर्ष 1964 का फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार मिला था. 

- ना केवल फिल्मों में बल्कि वे राजनीति में भी सक्रिय थे. मुबंई नॉर्थ वेस्ट सीट से पांच बार वे सांसद चुने गए थे.

- ख़ास बात यह है कि बंटवारे के वक्त हिंदु-मुस्लिम दंगो में मुस्लिम दोस्त याकूब ने सुनील के पूरे परिवार को बचाया था.

-सुनील दत्त का विवाह हिंदी फिल्मों की बेहतरीन अदाकारा रही नरगिस से हुआ था और उनके दो बच्चे संजय दत्त और प्रिया दत्त है.

-एक किस्सा यह भी फेमस है कि 1957 में बनी महबूब खान की फिल्म MOTHER INDIA की शूटिंग के वक्त आग लग गई थी और उस वक्त सुनील दत्त नरगिस को बचाते हुए बुरी तरह से जल गए थे. बाद में उनकी ये फिल्म ऑस्कर के लिए भी नामांकित की गईं थी. 

- असल जीवन में नरगिस के पति रहे सुनील ने फिल्म MOTHER INDIA में नरगिस के बेटे का किरदार अदा किया  था.

- अभिनेता सुनील नरगिस को प्यार से पिया कह कर बुलाया करते थे.

- सुनील दत्त को 40 साल के फ़िल्मी करियर के लिए Filmfare Lifetime Achivement Award से भी नवाजा गया था. 

- सुनील दत्त की बेहतरीन फिल्मों में साधना (1958), सुजाता (1959), मुझे जीने दो (1963), गुमराह (1963), वक़्त (1965), खानदान (1965), पड़ोसन (1967) और हमराज़ (1967) आदि शामिल है.

कपिल देव से रणवीर सिंह को मिला यह ख़ास तोहफा, सामने आई फोटो

 

 

हिट होते ही इस एक्ट्रेस ने कर ली थी शादी और फिर की थी आत्महत्या की कोशिश!

कबीर सिंह : नए पोस्टर से धूम मचा गए शाहिद-कियारा, जमकर किया लिपलॉक

'भारत' : सलमान की फिल्म ने सऊदी अरब में रिलीज के साथ बनाया ऐसा रिकॉर्ड

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -