नई दिल्ली : यह खबर निश्चित ही गर्माने वाली है कि दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्यून हाय के भवन के कार्यालय में वियाग्रा की बड़ी खेप मिलने के बाद राजनीतिक हल्कों में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर जारी है.
गौरतलब है कि वियाग्रा का इस्तेमाल पुरुषों में उत्तेजना बढ़ाने के लिए किया जाता है. मामला तूल पकड़ने पर सरकार ने इस मामले पर अपनी सफाई भी दी है.बता दें कि साउथ कोरिया की महिला राष्ट्रपति पार्क ग्यून हाय पिछले काफी दिनों से निजी आरोपों का सामना कर रही है. बता दें कि राष्ट्रपति के दफ्तर से वियाग्रा की खेप मिलने से विरोधी दलों को बड़ा मुद्दा मिल गया है. विपक्षी दलों का आरोप है कि राष्ट्रपति का पुरुष दोस्त सरकारी कामकाज में भी हस्तक्षेप करता है.
उधर,दक्षिण कोरिया की सरकार ने अपनी सफाई में कहा है कि वियाग्रा, ऊंचाई से होने वाली बीमारी से बचाव के लिए खरीदी गयी थीं. बता दें कि इन दिनों पार्क के खिलाफ साउथ कोरिया की जनता लगातार प्रदर्शन कर राष्ट्रपति पार्क से इस्तीफा मांग रही हैं.यदि पार्क इस्तीफा नहीं दे तो वो सांसदों पर उनके खिलाफ महाभियोग चलाने का दबाव भी बना रही हैं.
भ्रष्टाचार मामले में दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति से होगी पूछताछ