भ्रष्टाचार मामले में दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति से होगी पूछताछ

सियोल : भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग मामले में अभियोजन पक्ष दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे से पूछताछ करेगा. बता दें कि राष्ट्रपति के भ्रष्टाचार मामले में विवाद बढ़ता ही जा रहा है और हजारों लोग सड़क पर उतरकर राष्ट्रपति से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. अभियोजन पक्ष संभवत: बुधवार को राष्ट्रपति से पूछताछ करेगा.

सियोल स्थित राष्ट्रपति भवन (ब्लू हाउस) के एक प्रवक्ता के अनुसार इस मामले में इस सप्ताह अभियोजन पक्ष द्वारा की जाने वाली पूछताछ के लिए राष्ट्रपति ने मंगलवार को मानवाधिकार आयोग की स्थाई समिति के एक पूर्व सदस्य और अधिवक्ता यू योंग हा को अपने कानूनी प्रतिनिधि के रूप में नामित किया है. अपुष्ट मीडिया रपटों के अनुसार भ्रष्टाचार मामले में दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति से होगी पूछताछ होगी.

गौरतलब है कि यदि राष्ट्रपति पार्क अभियोजन पक्ष के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होती हैं तो देश के इतिहास में पहली बार किसी राष्ट्रपति से अभियोजन पक्ष द्वारा पूछताछ की जाएगी. जबकि उधर पुलिस ने बताया कि गत शनिवार को पार्क से इस्तीफे की मांग के लिए मध्य सियोल में करीब 2 लाख 20 हजार लोग जमा हुए थे 

"रमन राघव' साउथ कोरिया में सम्मानित

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -