जेटली के निधन से पूरे सियासी जगत में शोक लहर, सोनिया गाँधी ने कहा- हमेशा याद रहेंगे
जेटली के निधन से पूरे सियासी जगत में शोक लहर, सोनिया गाँधी ने कहा- हमेशा याद रहेंगे
Share:

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता अरुण जेटली का आज शनिवार को दुखद निधन हो गया है. वह काफी समय से बीमारी से जूझ रहे थे. जेटली के देहांत से देशभर में शोक लहर है. विभिन्न दलों के नेताओं ने भी दुख जाहिर किया है. गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जाहिर करते हुए कहा है कि 'अपने अद्वितीय अनुभव और विरले क्षमता से अरुण जी ने संगठन और सरकार में विभिन्न दायित्वों का निर्वाह किया। एक प्रखर वक्ता और समर्पित कार्यकर्ता अरुण जी ने देश के वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री और राज्य सभा में नेता विपक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों को पूरी कुशलता से निभाया।'

वहीं कांग्रेस ने दुख जाहिर करते हुए जेटली के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है. कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा है कि, ‘‘हमें अरुण जेटली जी के देहांत के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ है. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थना उनके परिवार के साथ हैं.’’ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अरुण जेटली के असामयिक देहांत पर गहरा दुख और पीड़ा व्यक्त की है.'

उनकी मृत्यु पर शोक जाहिर करते हुए सोनिया गांधी ने कहा है कि जेटली ने एक सार्वजनिक शख्स, सांसद और मंत्री के रूप में लंबी पारी खेली और सार्वजनिक जीवन में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.

इस दिग्गज भाजपा नेता का भी हुआ निधन, बड़े-बड़े नेता मानते थे प्रतिभा का लोहा

गंभीर ने अरुण जेटली को बताया पिता सामान, कहा - मेरा एक हिस्सा चला गया...

जेटली को पता था इन फैसलों पर घिरेगी सरकार, फिर भी लागू किया GST और नोटबंदी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -