इस स्टार को लोग कह रहे हैं कोरोना वायरस, दुःखी होकर कही यह बात
इस स्टार को लोग कह रहे हैं कोरोना वायरस, दुःखी होकर कही यह बात
Share:

इंडियन आइडल और राइसिंग स्टार्स जैसे शो में नजर आ चुके सिंगर मियांग चांग ने हाल ही में कुछ ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर सभी के होश उड़ गए हैं. जी दरअसल हाल ही में एक वेबसाइट से बात करते हुए मियांग ने कहा, 'पहले मुझे चाइनीज, चिंकी और नेपाली बुलाया जाता था. मुझे लगता है कि बतौर देश हम कैजुअली रेसिस्ट हैं. लेकिन अब मेरे दोस्त चिढ़ा रहे हैं कि मियांग से दूर रहो. मुझे पता है कि वो गलत भावनाओं से नहीं कह रहे हैं. लेकिन मुश्किल तब होती है जब कोई भी आपको गलत भावना से बोलता है. कुछ दिनों पहले ही मैंने अपने दोस्त के एक पोस्ट पर कॉम्पलिमेंट दिया तो कुछ लड़के जो हम दोनों को नहीं जानते थे, उन्होंने मुझे कोरोना वायरस कहा. मैंने उसका स्क्रीनशॉट लिया और उनके नाम को ब्लर करके अपने पेज पर शेयर किया. मैंने उन लोगों को नाम इसलिए ब्लर किया क्योंकि मैं पब्लिक शेमिंग में बिलीव नहीं करता. हालांकि बाद में उन्होंने मुझसे माफी मांगी.'

केवल इतना ही नहीं बल्कि मियांग ने एक और एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा, 'मैं रोज जॉगिंग के लिए जाता हूं. एक दिन 2 लड़के मेरे बगल से तेज रफ्तार बाइक लेकर निकते हुए बोले कोरोना वायरस. मैं चिल्लाकर गाली देना चाहता था, लेकिन मुझे लगा कोई फायदा नहीं है. इतने सालों से मैं ऐसे कमेंट्स सुनने का आदी हो चुका हूं. ये चीजें हर्ट करती है.' आप सभी ने मियांग को कई फिल्मों में भी देखा होगा.

फिलहाल मियांग ने अपने बारे में बताते हुए कहा, 'मेरे परिवार की 3 पीढ़िया भारत में पैदा हुई है. मैं धनबाद में पैदा हुआ हूं. मेरे पूर्वज चीन के थे. हमारे जीन्स वही है. मैं भारतीय हूं और मेरी जीन्स चाइनीज. मैं खुद को इंडियन चाइनीज बुलाता हूं. जिन लोगों को मुझे चाइनीज बुलाने में मजा आता है वो बोले, लेकिन उससे पहले भारतीय जरूर जोड़ें. मैं लोगों से थोड़ी संवेदना की उम्मीद करता हूं, खासतौर पर ऐसी भयानक महामारी के समय में.'

इस एक्ट्रेस के वजह से सेट पर अदा खान को पहनी पड़ती थी हाई हील्स

टीवी की ये लाडली बेटियां कम उम्र में हुई मशहूर

बिग बॉस में जाना चाहती हैं पारस छाबड़ा की पार्टनर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -