'सिद्धू मूसेवाला आतंकवादी है...', बाइक सवार को रोककर बोला पुलिसकर्मी, सरकार ने दिए जांच के आदेश
'सिद्धू मूसेवाला आतंकवादी है...', बाइक सवार को रोककर बोला पुलिसकर्मी, सरकार ने दिए जांच के आदेश
Share:

जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी एक मोटरसाइकिल सवार को रोकता है तथा डांटने लगता है। वीडियो में देखा जा सकता है, 'पुलिसकर्मी उस मोटरसाइकिल सवार को फटकारते हुए कहता है कि इसको तुम आइडियल मान रहे हो। सिद्धू मूसेवाला को, जो कि आतंकवादी है।'

दरअसल उस लड़के की मोटरसाइकिल पर दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर लगी हुई थी। वहीं पुलिस वाला उस लड़को को बिना हेलमेट बाइक चलाने पर भी टोकता दिखाई देता है। मगर पुलिसकर्मी की एक लाइन सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिस कारण अब वो जांच के घेरे में है। मगर सिद्धू मूसेवाला को आतंकवादी कहने वाले झारखंड पुलिस अफसर भूषण कुमार ने अपने बयान पर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि वह मूसेवाला की पृष्ठभूमि से अनजान थे, मगर अब उन्हें अहसास हुआ है कि सिद्धू एक महान आत्मा थे। अफसर ने मूसेवाला के माता-पिता से भी माफी मांगी है

वही इस वीडियो के वायरल हो जाने के पश्चात् जमशेदपुर पुलिस ने कहा है कि दोषी अफसर के खिलाफ तहकीकात के आदेश दे दिए गए हैं। SSP जमशेदपुर प्रभात कुमार ने बताया कि दोषी अफसर के खिलाफ तहकीकात चल रही है। बता दें कि 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में शाम के समय गायक का गोली मारकर क़त्ल कर दिया था। सिद्धू मूसेवाला का क़त्ल ऐसे समय में हुआ था जब कुछ दिनों पहले ही पंजाब पुलिस ने उनके सुरक्षा वापस ली थी। हत्याकांड के कुछ देर पश्चात् ही कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। दरअसल, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला के क़त्ल का षड्यंत्र रचा था। 

35 की उम्र के बाद इन चीजों का ध्यान रखें महिलाएं, रहेंगी स्वस्थ और खूबसूरत

क्या आपको भी रोज आते डरावने सपने? तो इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगा छुटकारा

हड्डियों को मजबूत बनाएं रखने के लिए अपनाएं ये उपाय, बुढ़ापे में भी नहीं आएगी दिक्कत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -