सामना के जरिए शिवसेना का निशाना, 'अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र में पतझड़ जारी, मानने को तैयार नहीं सरकार'
सामना के जरिए शिवसेना का निशाना, 'अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र में पतझड़ जारी, मानने को तैयार नहीं सरकार'
Share:

मुंबई: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' के माध्यम से अर्थव्यवस्था और प्याज के बढ़ते दामों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. सामना मे लिखा हैं कि अर्थव्यवस्था में हर क्षेत्र में पतझड़ जारी है, किन्तु सरकार मानने को राजी नहीं है. शिवसेना ने लिखा है कि, 'हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था गिरती जा रही है, बीमार पड़ गई है, ऐसा मत रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने जाहिर किया है.

सामना में लिखा है कि रघुराम इकॉनमी के बेहतरीन डॉक्टर हैं और उनके द्वारा किया गया नाड़ी परीक्षण योग्य ही है. अर्थात देश की इकॉनमी को लकवा मार गया है यह साफ़ दिखाई दे रहा है. इसलिए डॉक्टर को उपचार करने की वैसी आवश्यकता नहीं है. सामना में लिखा है कि प्याज की कीमत 200 रुपए किलो पहुँच गई है. इस पर ‘मैं प्याज-लहसुन नहीं खाती इसलिए प्याज के संबंध में मुझे मत पूछो’, ऐसा बचकाना जवाब देने वाली श्रीमती वित्त मंत्री इस देश को मिली हैं और प्रधानमंत्री को इसमें सुधार करने की इच्छा नज़र नहीं आती.'

सामना में लिखा है, 'पीएम मोदी जब प्रधानमंत्री नहीं थे तब प्याज के बढ़ते दामों पर उन्होंने चिंता प्रकट की थी. वे गुजरात के सीएम थे तब उन्होंने कहा था कि ‘प्याज जीवनावश्यक वस्तु है. अगर ये इतना महंगा हो जाएगा तो प्याज को लॉकर्स में रखने का समय आ गया है.’

राहुल गाँधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- जब उद्योगपतियों का कर्ज माफ़ हो सकता है तो, किसानों का....

कर्नाटक उपचुनाव: राज्य की विधानसभा में भाजपा को मिला बहुमत, हार से दुखी सिद्धारमैया ने दिया इस्तीफा

फिदायीन हमलावर ने सुरक्षा नाके में टकरा दी विस्फोटकों से भरी कार, धमाके में 8 जवान शहीद

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -