शिवसेना ने उठाया जम्मू कश्मीर मुद्दा, कहा- अब आतंकियों के सामने दबने वाली सरकार नहीं रही
शिवसेना ने उठाया जम्मू कश्मीर मुद्दा, कहा- अब आतंकियों के सामने दबने वाली सरकार नहीं रही
Share:

मुंबई: जम्मू कश्मीर में भारी संख्या में सेना की तैनाती को लेकर ना केवल कश्मीरी और राजनीतिक पार्टियां बल्कि पूरा देश की जिज्ञासा में है। इसी जिज्ञासा के बीच मोदी सरकार की प्रमुख सहयोगी शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के माध्यम से पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जमकर प्रशंसा की है। शिवसेना ने सामना के संपादकीय में लिखा है कि,'आतंकवादियों के डर से सरकार ने अमरनाथ यात्रियों को रोक दिया है और सरकार ने यह फैसला क्यों लिया गया इसका पता भविष्य में चलेगा।'

अमित शाह की प्रशंसा करते हुए सामना ने लिखा है, 'जब भी कोई गृहमंत्री कश्मीर दौरे पर जाता है तो उसे विरोध का सामना करना पड़ता है, पर इस बार जब अमित शाह कश्मीर गए तो सभी अलगाववादी और आतंकवादी ने दुम दबा कर बैठ गए।' पूर्व की कांग्रेस सरकार को खरी खोटी सुनाते हुए सामना में लिखा गया है कि, 'अब केंद्र में हिन्दू विरोधी और आतंकियों के सामने झुकने वाली सरकार नहीं रही।'

सामना में आगे लिखा गया है कि 'सरकार क्या कदम उठाएगी ये हमेशा कि तरह गोपनीय है, नोटबंदी की तरह'। सरकार का समर्थन करते हुए सामना में लिखा गया है कि 'यदि सरकार आतंकवादियों के खिलाफ कोई भी कदम उठा रही है तो उससे निसन्देह आगे बढ़ना चाहिए और पूरा देश सरकार के साथ है। कश्मीर का मुद्दा चर्चा से हाल होगा इस भ्रम को दूर करना होगा, क्योंकि ये मुद्दा अब सैन्य कार्रवाई से ही दूर होगा।' 

पीएम मोदी की कैबिनेट बैठक, जम्मू कश्मीर पर हो सकता है अहम् फैसला

कश्मीर मुद्दे पर बोले बाबा रामदेव, कहा- जिसका इंतज़ार था अब वो होने वाला है....

झारखण्ड विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आजसू, भाजपा को कड़ी टक्कर देने का लक्ष्य

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -