पीएम मोदी की कैबिनेट बैठक, जम्मू कश्मीर पर हो सकता है अहम् फैसला
पीएम मोदी की कैबिनेट बैठक, जम्मू कश्मीर पर हो सकता है अहम् फैसला
Share:

 

श्रीनगर: पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज मंत्रिमंडल की अहम बैठक होने जा रही है. यह बैठक 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर सुबह 09.30 बजे आरंभ होगी. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में जम्‍मू कश्‍मीर के हालातों, अन्नुछेद 35 A हटाने और धारा 370 पर भी मंथन हो सकता है. वहीं घाटी के तनावपूर्ण हालात के मद्देनज़र जम्मू कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक की सूबे की डीजीपी और मुख्य सचिव के साथ आपात बैठक हुई है.

वहीं कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है. जम्मू में सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने हिदायत दी गई है. श्रीनगर में सभी इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया गया है. जम्मू के 8 जिलों में CRPF की 40 कंपिनयां तैनात कर दी गई है. 

श्रीनगर में सुरक्षा के मद्देनज़र केबल टीवी की सेवाएं तक बंद कर दी गई हैं. किसी भी नेता को रैली करने की अनुमति नहीं है. सूबे में सुबह 6 बजे धारा 144 लागू है. नेताओं पर सख्‍ती के प्रश्न पर गृह मंत्रालय ने कहा है कि ये सब सुरक्षा को देखते हुए किया जा रहा है. जम्‍मू कश्‍मीर सरकार की तरफ से यह साफ़ किया गया है कि सूबे में किसी भी तरह का कोई कर्फ्यू नहीं लगाया गया है. ये सारे इंतजाम सुरक्षा के मद्देनज़र किए जा रहे हैं.

कश्मीर मुद्दे पर बोले बाबा रामदेव, कहा- जिसका इंतज़ार था अब वो होने वाला है....

झारखण्ड विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आजसू, भाजपा को कड़ी टक्कर देने का लक्ष्य

बॉर्डर पर इंडियन आर्मी की जवाबी कार्यवाही से भयभीत पाकिस्तान, इमरान खान ने लगाए झूठे आरोप

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -