लोकसभा चुनाव: शिवराज ने राहुल गाँधी पर साधा निशाना, कहा - ये दुनिया के सबसे बड़े झूठे
लोकसभा चुनाव: शिवराज ने राहुल गाँधी पर साधा निशाना, कहा - ये दुनिया के सबसे बड़े झूठे
Share:

भोपाल: गरीबों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की न्यूनतम आय गारंटी योजना पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हमला बोलते हुए उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा झूठा इंसान करार दिया है. राहुल गांधी की गरीब परिवारों को प्रति वर्ष 72 हजार रुपये देने की घोषणा पर हमला बोलते हुए शिवराज ने कहा है कि 'ये वही राहुल गांधी हैं, जिन्होंने पहले कहा था कि विधानसभा चुनाव में जीतने पर 10 दिनों के भीतर किसानों का 2 लाख तक ऋणमाफ करेंगे, नहीं तो 11वें दिन सीएम बदल देंगे, किन्तु अभी तक न तो किसानों का ऋणमाफ हुआ और न ही सीएम बदला.'

लोकसभा चुनाव: अखिलेश यादव का दावा, यूपी में बस एक सीट ही जीत पाएगी भाजपा

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 'राज्य में अब तक तो 10 मंत्री बदल दिए जाने चाहिए थे, किन्तु ऐसा नहीं हुआ. राहुल गांधी की ऋण माफी की बात बहुत बड़ा ढकोसला थी. ये चुनाव आने पर आवाम को झूठे सपने दिखाते हैं. स्वतंत्रता के बाद से देश में सबसे लंबे वक़्त तक कांग्रेस की सरकार थी. 1971 में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने नारा दिया था 'गरीबी हटाओ' लेकिन गरीबी हटी क्या ? ये रंगीन सपने दिखाते हैं, किन्तु ये रंगीन सपने कभी साकार नहीं होते.'

लोकसभा चुनाव: भाजपा ने 28 वर्षीय 'युवा तुर्क' को बनाया उम्मीदवार, बेंगलुरू दक्षिण से लड़ेंगे चुनाव

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा है कि 'वोट बैंक की राजनीति के लिए आवाम को मुंगेरीलाल की तरह झूठे सपने दिखाए जा रहे हैं. मैं स्वयं निकलूंगा और दुनिया को बताऊंगा कि किसान ऋणमाफी के लिए 56 हजार करोड़ चाहिए थे, अभी तो 5 हजार करोड़ तक का भी ऋण माफ नहीं किया गया. ये झूठे वादे करते हैं, झूठ बोलना इनकी आदत है. आवाम को मूर्ख समझने वाले, जनता मुर्ख नहीं है. जनता जल्द ही इसका जवाब देगी.' 

खबरें और भी:-

मद्रास हाई कोर्ट ने सार्वजनिक स्थानों से अनधिकृत बैनर-होर्डिंग्स हटाने के निर्देश दिए

लोकसभा चुनाव: पटना एयरपोर्ट पर भाजपा समर्थक आपस में भिड़े, 'रविशंकर प्रसाद वापस जाओ' के नारे लगाए

लोकसभा चुनाव: नितिन गडकरी के खिलाफ कांग्रेस ने उतारा भाजपा का बागी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -