मुंबई के वडाला के एक व्यक्ति को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया. उसकी शिवसैनिकों ने कथित रूप से पिटाई की और मुंडन कराया. यह जानकारी सोमवार को पुलिस ने दी. कुछ दिनों पहले उद्धव ठाकरे ने जामिया मिलिया इस्लामिया में 15 दिसंबर की पुलिस कार्रवाई की तुलना जालियांवाला बाग से की थी. उन्होंने उनकी इसी बयान को लेकर टिप्पणी की थी. मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
प्रधानमंत्री का बड़ा बयान, कहा- हिंसा में जो जलाया गया क्या वह उनके बच्चों के काम न आता...
इस घटना के घटने के बाद एक अधिकारी ने इस व्यक्ति की पहचान 30 साल के हीरामणि तिवारी के रूप में की और कहा कि यह पोस्ट 19 दिसंबर को फेसबुक पर अपलोड किया गया था, जिसे वह ‘राहुल तिवारी’ के नाम से चलाता है. इस पोस्ट में संशोधित नागरिकता कानून का विरोध करने वाले जामिया मिलिया इस्लामिया के विद्यार्थियों पर पुलिस कार्रवाई की तुलना 1919 के जलियांवाला बाग कांड से करने पर ठाकरे के बारे में गाली-गलौज वाली भाषा का इस्तेमाल किया गया था.
रिलजी हुआ 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के गाने गर्मी का टीजर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तिवारी ने कुछ लोगों से धमकी मिलने के बाद यह पोस्ट हटा दिया था लेकिन रविवार को शिवसेना के नेता समधन जुकदेव और प्रकाश हसबे के नेतृत्व में कुछ लोगों ने शांतिनगर में उसके घर के बाहर उससे मारपीट की और उसका मुंडन करा दिया. अधिकारी के मुताबिक वडाला टीटी पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 149 के तहत दोनों पक्षों को नोटिस जारी किया है.
कोच से गाली-गलौच करने के चलते टीम से बाहर किया गया ये भारतीय क्रिकेटर
लेखिका अरुंधति रॉय ने कही एनपीआर को लेकर अजीब बात, अगर कागज बाढ़ में बह गए तो फिर...
बंगाल के मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी को नहीं मिली बांग्लादेश यात्रा की अनुमति