मुंबई : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने विनायक दामोदर सावरकर को देश का सर्वोच्च नागरिक अलंकरण भारत रत्न देने की मांग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर हम सभी साथ में हैं। विपक्ष के कुछ नेता भी सावरकर हेतु सर्वोच्च सम्मान चाहते हैं।
शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे वीर सावरकर को लेकर आयोजित किए गए तीन दिवसीय सम्मेलन के समापन समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मांग की थी कि कालापानी की सजा के दौरान सावरकर को अंडमान निकोबार की सेलुलर जेल की कोठरी में रखा गया था, उसकी एक प्रतिकृति मुंबई में बननी चाहिए।
उन्होंने अपील की कि लोगों को विशेषकर युवाओं को वीर सावरकर के योगदान की जानकारी मिलनी चाहिए।
शिव सेना की धमकी, एक भी विमान नहीं उड़ने देंगे