पटना सीट से चुनाव लड़ने पर बोले शत्रुघ्न, सिचुएशन कोई भी हो लोकेशन वही रहेगी
पटना सीट से चुनाव लड़ने पर बोले शत्रुघ्न, सिचुएशन कोई भी हो लोकेशन वही रहेगी
Share:

लखनऊ: राजनीति में अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को स्पष्ट कर दिया  है कि हालात चाहे कैसे भी हों, लेकिन आने वाले लोकसभा चुनाव में वे पटना साहिब से ही ताल ठोंकेंगे. उन्होंने कहा है कि, 'सिचुएशन कैसी भी हो लोकेशन वही रहेगी.’’ हालांकि, शत्रुघ्न ने अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के चुनाव लड़ने के बारे में यह कहकर संशय बनाए रखा कि 'समय आने दो सब पता चल जायेगा.'

बिहार में विकास की रफ्तार को बनाएं रखने के लिए एनडीए सरकार ने निरंतर प्रयास किया : पीएम मोदी

सियासी सरगर्मियों के बीच पिछले दिनों लखनऊ आए शत्रुघ्न सिन्हा ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लंबी बातचीत करके कई अटकलों को हवा दे दी थी, हालांकि पार्टी की ओर से इसे एक शिष्टाचार भेंट बताया गया और शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इस मुद्दे पर प्रेस वालों से कोई बात नहीं की थी. इस मुलाकात के बाद कहा जा रहा था कि हो सकता है कि शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा सपा बसपा गठबंधन में समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ें . सिन्हा ने अपने रांची प्रवास के दौरान मीडिया से बात कि, इस दौरान पूनम सिन्हा के चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा है कि, 'पूनम बहुत दिन से सामाजिक कार्यों में व्यस्त रही हैं. लोग भी चाहते हैं कि वे चुनाव लड़ें, किन्तु मैं उनके आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में न तो स्पष्ट रूप से इनकार कर रहा हूं और न ही इकरार .' 

पीएम मोदी की रैली पर लालू का तंज, कहा - 'हम पान खाने रुकते हैं तो इतनी भीड़ हो जाती है'

यह सवाल किए जाने पर कि क्या पूनम को सपा बसपा गठबंधन में समाजवादी पार्टी की ओर से टिकट का कोई प्रस्ताव दिया गया है, उन्होंने जवाब देते हुए कहा है कि, 'वक्त आने दो दोस्त सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा .' यह पूछे जाने पर कि क्या वे अपने मौजूदा संसदीय क्षेत्र पटना साहब से ही चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने अपने बेबाक अंदाज में जवाब दिया, 'सिचुएशन कोई भी हो लेकिन लोकेशन वही रहेगी .'

खबरें और भी:-

पीएम मोदी पर तेजस्वी का हमला, कहा किस मुँह से आ रहे हो बिहार

एनडीए की रैली में नितीश कुमार ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ

जमात-ए-इस्लामी पर लगा बैन उसकी भूमिगत गतिविधियों को बढ़ाएगा- उमर अब्दुल्ला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -