पटना : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनडीए की रैली में जहां अपनी सरकार के कामों का बखान किया तो वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तारीफ भी की। मोदी ने कहा कि बिहार ने विकास की जिस रफ्तार को पकड़ा है, वो और गति पकड़े इसके लिए केंद्र की एनडीए सरकार ने निरंतर प्रयास किया है। इस दौरान मोदी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। मोदी ने कहा कि चारे के नाम पर क्या-क्या हुआ है, ये बिहार के लोग बहुत बेहतर तरीके से जानते हैं।
गैस ग्रिड परियोजना के लिए मंत्रालय ने प्रदान की 9000 करोड़ रुपये की स्वीकृति
विपक्ष पर भी साधा जमकर निशाना
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सुरक्षा चाहे गरीब की हो या देश की, देश पर बुरी नजर रखने वालों के सामने आपका ये चौकीदार और हमारा एनडीए गठबंधन दीवार बनकर खड़ा है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आतंक की फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ एक सुर से बात करने की ज़रूरत थी, तब दिल्ली में 21 पार्टियां मिलकर मोदी के खिलाफ, केंद्र की NDA सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने के लिए इकट्ठी हुईं थी।
शहीद विनोद कुमार को अंतिम विदाई देने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
नितीश कुमार बोले कुछ ऐसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि आज के राजनेताओं को सिद्धांत की राजनीति से कोई मतलब नहीं है। बिहार में कई नेता है जो कोई काम नहीं करते हैं. अब बस सत्ता में आकर धन अर्जित करते हैं। यह सामाजिक पाप है। आजकल के नेताओं को सेवा में नहीं मेवा में रुचि है। बिहार के लोग प्रधानमंत्री को आश्वस्त करते हैं कि हम लोग लोकसभा चुनाव में 40 के 40 सीट जीतेंगे।
कुंबले के हाथों आईसीसी की कमान, फिर अध्यक्ष नियुक्त
जम्मू कश्मीर: एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, अब तक पांच जवान शहीद
बेटीयों की शिक्षा के लिए इस तरह सहायता राशि उपलब्ध कराएगी योगी सरकार