Happy Birthday शरद केलकर, जिनकी आवाज में बोलता है 'अमरेन्द्र बाहुबली'
Happy Birthday शरद केलकर, जिनकी आवाज में बोलता है 'अमरेन्द्र बाहुबली'
Share:

बॉलीवुड के साथ ही साथ टेलीविजन का भी एक जाना पहचाना नाम हम बात कर रहे है अभिनेता शरद केलकर के बारे में जिनका आज जन्मदिन है. अभिनेता शरद केलकर जो कि टीवी के साथ ही साथ बॉलीवुड की फिल्मो में भी खासा सक्रिय है. टीवी पर भी शरद केलकर की तूती बोलती है. अभी हाल ही में शरद केलकर ने साउथ की सुपरडुपर हिट फिल्म बाहुबली के हिंदी वर्जन में बाहुबली बने अभिनेता प्रभास की आवाज दी थी जिसे की सभी ने पसंद किया था. फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी भारत में अपनी एक रिकार्डतोड़ कमाई को अंजाम दिया था. अभिनेता शरद केलकर जिनका जन्म 7 अक्टूबर 1976 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. आज अभिनेता शरद केलकर 41 साल को हो चले है. वैसे भी देखा जाए तो शहर बड़ा हो या छोटा टैलेंट हर जगह ही छुपा होता है बस जरुरत उस टैलेंट को बाहर निकालकर दुनिया के सामने लाने की होती है और अगर एक बार आपने जमकर मेहनत कर ली बस फिर तो सफलता के सभी द्वार खुद ही खुलते जाते है.

ऐसे ही एक मझे हुए कलाकार है शरद केलकर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में जन्मे शरद केलकर ने अपनी पढ़ाई ग्वालियर और एमबीए की डिग्री प्रेस्टीज कॉलेज इंदौर से पूरी की है. पढ़ाई पूरी करने के बाद शरद जिम इंस्ट्रक्टर के रूप में काम करने लगे. इसी बीच उन्हें एक बार सात दिन के लिए ग्वालियर से मुंबई जाने का मौका मिला, जहां वे 2002 में ग्रेसिम मिस्टर इंडिया के फायनलिस्ट बने. फाइनल राउंड में तो शरद केलकर जीत नहीं पाए लेकिन वह बैठे बॉलीवुड से जुड़े लोगो को उनकी स्टाइल काफी पसंद आ गई. इसके बाद शरद ने एयरटेल में जॉब की. साथ ही उन्होंने एक महीने मॉडलिंग की और 25 रैम्प शो भी किए. मॉडलिंग के जरिये शरद को एक्टिंग के ऑफर आने लगे और इसके बाद उन्होंने साल 2004 में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले 'आक्रोश' से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया और इमेजिन टीवी पर 2009 में पति, पत्नी और वो शो होस्ट किया था. लेकिन शरद को टीवी पर पहचान कलर्स पर प्रसारित होने वाले शो 'बैरी पिया की' के किरदार ठाकुर दिग्विजय भदौरिया से मिली थी.

इस शो के लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले थे. इसके बाद शरद ने फिल्मो की ओर अपना रुख किया और उन्होंने टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपने कदम रख लिए. फिल्म 'हलचल', 1920:इविल रिटर्न, गोलियों की रासलीला, हीरो, मोहनजोदारो, रॉकी हैंडसम और इरादा में एक्टर शरद केलकर बड़ा किरदार निभा चुके हैं . इतना ही नहीं शरद ने एक डबिंग आर्टिस्ट के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई है. जी हाँ... शरद ने हॉलीवुड फिल्म 'स्मफ्र्स' की डबिंग से कॅरिअर की शुरुआत की थी. इसमें उन्होंने नैरेटर का वॉइस ऑवर किया था. इसी बीच साउथ इंडियन फिल्मों के फेमस डायरेक्टर राजमौली को तेलुगू फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' के हिंदी संस्करण के लिए मुख्य एक्टर प्रभास की जरूरत थी. किसी ने उन्हें शरद को नाम सुझाया. इसके बाद एक वॉइस टेस्ट के लिए शरद को बुलाया गया और कुछ ही देर में उनके नाम की घोषणा कर दी गई. शरद ने महज 5 दिनों के भीतर फिल्म बाहुबली: द क्न्क्लूजन की डबिंग पूरी कर दी. आपको बता दे शरद केलकर एक्शन और थ्रिलर से भरपूर संजय दत्त की फिल्म 'भूमि' में भी विलेन का किरदार निभाते नजर आए है.

 

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

क्या साल के आखिरी तिमाही में इन सुपरस्टार की फिल्मे धमाल मचाएंगी?

हैप्पी बर्थडे अभिजीत सावंत : पहले इंडियन आइडल विजेता

पहले ही दिन ऐश्वर्या ने कैंसिल कराई 'फन्ने खां' की शूटिंग

सैफीना - बड़े होते ही तैमूर चले जायेंगे हॉस्टल...

फिल्म 'करीब-करीब सिंगल' का ट्रेलर हुआ लांच

FHM India के लिए Sunny ने करवाया फोटोशूट, शेयर की तस्वीरें

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -