फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- देश का मुसलमान आपके साथ
फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- देश का मुसलमान आपके साथ
Share:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा की प्रचंड बहुमत के साथ लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कराने के बाद दोबारा सरकार बनाने पर हर तरफ परिवर्तन के सुर सुनाई देने लगे हैं. अल्पसंख्यकों के मन से भय की भावना को निकालने के पीएम मोदी के बयान का फतेहपुरी मस्जिद के इमाम मौलाना मुफ्ती मुक्करम ने स्वागत किया है. 

पीएम मोदी के अल्पसंख्यकों को लेकर दिए भाषण पर उन्होंने कहा है कि 'पीएम ने जो बयान दिया था उसका हम स्वागत करते हैं. अल्पसंख्यकों को लेकर उन्होंने बढ़िया बात कही थी. उन्होंने कहा था कि अल्पसंख्यकों से खौफ की भावना निकालना होगा. आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्र सरकार को अवसर मिला है इसको करने का. मुसलमानों ने भाजपा को वोट दिया है उन्हें इस बात को मानना होगा.'

उन्होंने आगे कहा है कि 'मुसलमान देश की दूसरी सबसे बड़ी आबादी है, पीएम मोदी को अब मुस्लिमों की सुरक्षा सुनिश्चित करना होगा. भारत के मुसलमानों को भी अवसर मिलना चाहिए. हम देश को अलग नहीं करना चाहते और हमें भी कोई अलग नहीं चाहिए. हम भी चाहते हैं कि प्रधानमंत्री भारत के लिए सोचें. भारत के विकास के बारे में सोचें. देश का प्रत्येक मुसलमान उनके इस काम में उन्हें पूरा सहयोग करेगा. '

प्रेस वार्ता में बोली मायावती, सपा में सुधार लाने की जरुरत

भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो का नंबर लीक, आ रहे 'ममता बनर्जी जिंदाबाद' के नारे

मायावती ने यादवों के सिर फोड़ा हार का ठीकरा, भड़की अपर्णा ने सुनाई खरी-खरी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -